श्रीनगर: पौड़ी गढ़वाल जिले का नाम एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर चमका है. केंद्रीय विद्यालय एसएसबी श्रीनगर के मेधावी छात्र शुभम देवराड़ी ने भारत मौसम विज्ञान विभाग, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मौसम ओलंपियाड में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे देश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.
शुभम ने अपनी असाधारण मेधा और कड़ी मेहनत के दम पर देश भर के प्रतिभाशाली छात्रों को पीछे छोड़ते हुए यह शानदार उपलब्धि हासिल की है.
पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन: शुभम देवराड़ी को भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में सम्मानित किया गया. इस विशेष अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुभम को व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया.
शुभम को 25,000 रुपये की नकद राशि और एक स्मृति चिह्न प्रदान किया गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने शुभम की उपलब्धि को प्रेरणादायक बताते हुए युवाओं को उनके जैसे होनहार छात्रों से प्रेरणा लेने की सलाह दी.
विद्यालय और क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण:शुभम की इस उपलब्धि से न केवल उनके विद्यालय बल्कि पूरे श्रीनगर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है. विद्यालय की प्राचार्य, कृति ने इस मौके पर शुभम की मेहनत, लगन और प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की. उन्होंने कहा, "शुभम ने जिस तरह से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है, वह हमारे विद्यालय और पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है. यह सफलता सभी छात्रों को अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी."
शुभम की सफलता का सफर: शुभम ने इस ओलंपियाड के लिए लंबी और कठिन तैयारी की थी. उन्होंने अपनी पढ़ाई में संतुलन बनाते हुए मौसम विज्ञान की जटिलताओं को गहराई से समझा. शुभम ने बताया कि इस उपलब्धि के पीछे उनके शिक्षक, माता-पिता और दोस्तों का भरपूर सहयोग रहा. उनका सपना है कि वे भविष्य में भारत के वैज्ञानिक समुदाय का हिस्सा बनकर देश को गौरवान्वित करें.
शुभम देवराड़ी और अन्य प्रतिभागियों से बात करते पीएम मोदी (Photo@PM Modi Social Media) माता-पिता की प्रतिक्रिया:शुभम के माता-पिता ने इस पल को बेहद गर्व का क्षण बताया. उन्होंने कहा कि शुभम की सफलता उनकी कड़ी मेहनत और अनुशासन का परिणाम है. माता-पिता ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात को अपने जीवन का यादगार पल बताया.
पीएम मोदी ने छात्रों से शुभम देवराड़ी से प्रेरणा लेने का कहा (Photo@PM Modi Social Media) समाज की प्रेरणा:शुभम की इस सफलता ने श्रीनगर और आसपास के क्षेत्र के युवाओं को प्रेरित किया है. यह उपलब्धि यह साबित करती है कि अगर सही मार्गदर्शन और मेहनत हो, तो किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: