बारां.कोटा रोड पर खेल संकुल स्थित जिला खेल विभाग के कार्यालय पर फुटबॉल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल माथोड़िया के नेतृत्व खिलाड़ियों ने ताला लगा दिया. उन्होंने जिला खेल अधिकारी विशाल सिंह पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. वहीं, खेल अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि सभी आरोप बेबुनियाद है. यदि किसी को कोई शिकायत थी तो लिखित में देना चाहिए था. कार्यालय पर ताला लगाना ठीक नहीं है.
फुटबाल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल माथोडिया ने आरोप लगाया कि एक तरफ सरकार पदक जीतने पर खिलाड़ियों को लाखों रुपए के पुरस्कार व सरकारी नौकरी देकर प्रोत्साहन देने में लगी है. दूसरी ओर बारां खेल विभाग में भ्रष्टाचार हो रहा है. खेल विभाग खिलाड़ियों को लेकर बेपरवाह है. खेल विभाग के कार्यालय की ओर से कोई काम नहीं हो रहा. खेलों की स्थितियां खराब है. यहां लंबे समय से खेल अधिकारी का रिक्त पद है. हॉकी कोच विशाल सिंह खेल अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे है. वर्तमान में उनके पास 13 कोच लगे हुए हैं, जिनको खेल काउंसिल की ओर से वेतन भी दिया जाता है.