उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी और पिथौरागढ़ में भी होगा राष्ट्रीय खेलों के आयोजन, जानें कब होंगे 38वें नेशनल गेम्स - 38TH NATIONAL GAMES IN UTTARAKHAND

Sports Minister Rekha Arya Held Review Meeting In Dehradun देहरादून में खेल मंत्री रेखा आर्य ने 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की. मीटिंग में बताया गया कि टिहरी और पिथौरागढ़ में भी राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

Sports Minister Rekha Arya
खेल मंत्री रेखा आर्य (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 19, 2024, 10:42 PM IST

खेल मंत्री रेखा आर्य ने 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर की समीक्षा बैठक (video-ETV Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने आज विधानसभा में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने प्रदेश में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर अधिकारियों से फीडबैक लिया. इसी बीच खेल मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार पहाड़ी जनपदों में भी राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जाएगा. जिसके चलते पिथौरागढ़ में बाॅक्सिंग और टिहरी झील में वाॅटर स्पोर्ट्स का आयोजन किया जाएगा.

खिलाड़ियों के लिए विशेष कैंप का होगा आयोजन :खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि बरसात को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि राज्य में होने वाले राज्य स्तरीय खेलों का आयोजन न कराते हुए राष्ट्रीय खेलों में भाग ले रहे खिलाड़ियों के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें खिलाड़ी अनुभवी प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त कर सकेंगे.

नेशनल गेम्स में 34 विधाओं के अलावा अन्य विधाएं भी होंगी शामिल:खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों में 34 विधाओंके अलावा करांटे, योगा, मलखम और स्पीड क्लाइंबिंग खेलों के साथ ही अन्य स्थानीय खेलों का परीक्षण करने और उन्हें राष्ट्रीय खेलों में शामिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके अलावा नेशनल खेल कब होने के सवाल पर खेल मंत्री ने कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा जीटीसीसी का गठन होने के बाद राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तिथि घोषित की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details