रांची:झारखंड का खेल से बहुत पुराना नाता रहा है. झारखंड के खिलाड़ी विभिन्न खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी तरह इन दिनों झारखंड समेत पूरे देश में रॉबिन मिंज नाम के खिलाड़ी की चर्चा जोरों पर है. इसका कारण रॉबिन मिंज का आईपीएल के लिए चयन होना है. उन्हें हाल ही में गुजरात टाइटन ने आईपीएल खेलने के लिए अपनी टीम में शामिल किया है.
रॉबिन मिंज की सफलता को देखते हुए राज्य के खेल मंत्री हफीजुल हसन ने उन्हें सम्मानित किया. रॉबिन मिंज की सादगी और उनके संघर्ष को देखकर मंत्री ने अपने हाथों में पहनी महंगी घड़ी युवा खिलाड़ी को तोहफे में भेंट की.
खिलाड़ियों को सरकार उपलब्ध कराएगी फंडिंग
रॉबिन मिंज को अपनी घड़ी भेंट करने के बाद खेल मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि आज क्रिकेट ही एकमात्र ऐसा खेल है जो केंद्र या राज्य सरकार के अधीन नहीं आता, बाकी सभी खेल सरकार के अधीन आते हैं. इसीलिए क्रिकेट खिलाड़ियों को सरकारी मदद मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सुनील गावस्कर से बातचीत के आधार पर उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में क्रिकेट भी खेल मंत्रालय के अधीन आ जाएगा. इसके बाद सरकार क्रिकेट खिलाड़ियों के विकास के लिए फंडिंग मुहैया करा सकेगी.
खेल मंत्री द्वारा सम्मानित किये जाने के बाद युवा खिलाड़ी रोबिन मिंज ने कहा कि वे आज काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने अपने संघर्ष के किस्से साझा करते हुए कहा कि एक समय ऐसा भी था जब खेलने के लिए सिर्फ एक ही बल्ला हुआ करता था, घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण अभ्यास करने में परेशानी होती थी, लेकिन अपनी कड़ी मेहनत से वह अपना मुकाम हासिल करने में सफल रहे. उन्होंने परेशानियों को नजरअंदाज कर अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित किया.