दुर्ग: दुर्ग में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस को लेकर सप्ताह भर आयोजन किया जाता है. तीन दिसंबर को जिले में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया गया. आठ दिसंबर को इस अवसर पर भिलाई में दिव्यांग खेल महोत्सव उड़ान का आयोजन किया गया. एक निजी संस्था की तरफ से इस खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ. इस खास आयोजन में जिले के 400 बच्चों ने हिस्सा लिया.
दिव्यांग बच्चों ने कला का किया प्रदर्शन: भिलाई में दिव्यांग खेल महोत्सव उड़ान में दिव्यांग बच्चों ने अपनी कला का प्रर्दर्शन किया. बच्चों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर कई तरह की शानदार कलाकृति बनाई. इस दौरान दिव्यांग स्कूलों के बच्चों द्वारा तैयार की गई अन्य वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई. दिव्यांग बच्चों की पेंटिंग और कलाकृति को देखकर लोग दंग हो गए.
मैं इन बच्चों की प्रतिभा का कायल हूं. पूरे जिले से आए बच्चे लाजवाब कलाकारी पेश करते हैं. लोगों को इनका उत्साहवर्धन करना चाहिए- अनिर्बान दासगुप्ता, डायरेक्टर, भिलाई इस्पात संयंत्र