भिवानी: राजीव गांधी महिला कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. भिवानी उपायुक्त नरेश नरवाल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि रहे. उन्होंने प्रतियोगिता का शुभारंभ कर मार्च पास्ट की सलामी ली. इसके बाद डीसी ने उन युवा खिलाड़ियों को शपथ दिलाई जो पहली बार मतदान करने जा रहे हैं. डीसी ने युवा खिलाड़ियों को मतदान करने और दूसरों को मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई.
डीसी ने पहली बार मतदान करने वाले खिलाड़ियों को दिलावाई शपथ: इसके बाद उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया. उपायुक्त नरेश नरवाल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की असल शुरुआत स्कूल-कॉलेज से होती है. यहां होने वाली अलग-अलग प्रतियोगिताओं से लड़कियों में कंपटीशन व लीडरशिप की भावना आती है. उन्हें प्रतिस्थापित किया जाए, तो ये अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकती हैं. खिलाड़ियों के लिए सरकार लगातार काम कर रही है.