हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में खेलकूद प्रतियोगिता: डीसी ने पहली बार मतदान करने वाले खिलाड़ियों को दिलाई वोटिंग करने की शपथ - Lok Sabha Election 2024

Sports Competition in Bhiwani: भिवानी में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान डीसी ने उन युवा खिलाड़ियों को शपथ दिलाई जो पहली बार मतदान करने जा रहे हैं. डीसी ने युवा खिलाड़ियों को मतदान करने और दूसरों को मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई.

Sports Competition in Bhiwani
Sports Competition in Bhiwani

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 20, 2024, 8:02 PM IST

भिवानी: राजीव गांधी महिला कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. भिवानी उपायुक्त नरेश नरवाल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि रहे. उन्होंने प्रतियोगिता का शुभारंभ कर मार्च पास्ट की सलामी ली. इसके बाद डीसी ने उन युवा खिलाड़ियों को शपथ दिलाई जो पहली बार मतदान करने जा रहे हैं. डीसी ने युवा खिलाड़ियों को मतदान करने और दूसरों को मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई.

डीसी ने पहली बार मतदान करने वाले खिलाड़ियों को दिलावाई शपथ: इसके बाद उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया. उपायुक्त नरेश नरवाल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की असल शुरुआत स्कूल-कॉलेज से होती है. यहां होने वाली अलग-अलग प्रतियोगिताओं से लड़कियों में कंपटीशन व लीडरशिप की भावना आती है. उन्हें प्रतिस्थापित किया जाए, तो ये अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकती हैं. खिलाड़ियों के लिए सरकार लगातार काम कर रही है.

लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेने की अपील: डीसी नरेश नरवाल ने कहा कि मिनी क्यूबा कहे जाने वाले भिवानी में अधिकतर बजट खेल और खिलाड़ियों के हित में खर्च किया जा रहा है. डीसी ने बताया कि अच्छा मौका देख कर, उन्होंने पहली बार मतदान करने वाले युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मतदान में भाग लेने और दूसरों को प्रेरित करने की शपथ दिलाई, ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करें. बता दें कि लोकसभा चुनाव सात चरणों में होगा. इसका रिजल्ट 4 जून को आएगा.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: फरीदाबाद के डीसी बोले- आदर्श चुनाव आचार संहिता का ना करें उल्लंघन, सोशल मीडिया पर पैनी नजर

ये भी पढ़ें- आ गई लोकसभा चुनाव की तारीख, 25 मई को हरियाणा में लोकसभा चुनाव, करनाल उपचुनाव भी होगा, 4 जून को मतगणना

ABOUT THE AUTHOR

...view details