अलीगढ़ : एएमयू में रुके हुए स्पोर्ट्स कैटेगरी के जरिए होने वाले छात्रों के दाखिले अगले सप्ताह से शुरू हो जाएंगे. यह जानकारी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) कंट्रोलर मुजीब उल्लाह जुबैरी ने ईटीवी भारत को दी. उन्होंने बताया कि प्रशासन ने दाखिले की लिस्ट पहले ही निकाल ली थी, लेकिन कुछ छात्रों की आपत्ति के बाद जांच के लिए लिस्ट को रोक दिया गया था.
उन्होंने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में हर साल की तरह इस साल भी स्पोर्ट्स कैटेगरी से अलग-अलग कक्षाओं में दाखिला देने के लिए छात्रो का स्पोर्ट्स ट्रायल लिया गया था, जिसमें 100 से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया था, लेकिन छात्रों द्वारा खेल कोटे से प्रवेश में धांधली का आरोप लगाकर छात्रों ने हंगामा किया था, यूनिवर्सिटी के प्रवेश द्वार बंद करके धरना प्रदर्शन किया था, जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने प्रवेश प्रक्रिया स्थगित कर दी थी.
स्पोर्ट्स कैटेगरी से प्रवेश में धांधली के आरोप की जांच के लिए यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर ने एक जांच कमेटी बनाई थी. जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है, जिसके बाद अब यूनिवर्सिटी कंट्रोलर जल्द ही छात्रों के स्पोर्ट्स कैटेगरी के दाखिले की प्रक्रिया शुरू करेगा. स्पोर्ट्स ट्रायल होने के बाद छात्रों के दाखिले नहीं होने से छात्र इसलिए भी परेशान थे, क्योंकि यूनिवर्सिटी में दूसरे छात्रों की एक अगस्त से ही कक्षाएं शुरू हो गई थीं, लेकिन स्पोर्ट्स कैटेगरी के दाखिले शुरू नहीं हुए है, जिसकी वजह से छात्र अपना शैक्षणिक भविष्य दांव पर मान रहे थे.