बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेकाबू पिकअप वैन पलटकर गड्ढे में जा गिरी, 25 लोग घायल, मुंडन संस्कार से लौट रहे थे सभी - Road Accident In Jamui

Road Accident In Jamui: जमुई में एक तेज रफ्तर पिकअप गड्ढे में पलट गया. हादसे में 25 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है. जबकि 13 गंभीर रूप से घायल है. हादसा जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में हुआ. बताया जा रहा कि पिकअप का पहिया खुलकर फेंका गया था, जिसके कारण सभी नीचे गिर गए.

Road Accident In Jamui
जमुई में तेज रफ्तार पिकअप पलटा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 19, 2024, 1:08 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जंगल और धाटी के बीच एक तेज रफ्तार पिकअप गड्ढे में गिरने से अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसके कारण पिकअप का पहिया खुलकर निकल गया और वाहन सवार लोग घायल हो गए. घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है.

पिकअप पर सवार थे 40 लोग:मिली जानकारी के अनुसार, बेगूसराय जिले के तेधड़ा थाना क्षेत्र के बिरनिया बाजार निवासी कई परिवार के कुल 40 महिला-पुरूष अपने बच्चों के साथ एक पिकअप पर सवार होकर जमुई के रास्ते होते हुए झारखंड जा रहे थे. सभी अपने बच्चों का मुंड़न कराने के लिए देवधर बाबाधाम जा रहे थे.

25 से अधिक लोग हुए घायल: ऐसे में मुंडन संस्कार निपटाकर वापस जमुई के रास्ते से बेगूसराय जाने के बाद पिकअप जंगल और धाटी के बीच से गुजर रही थी. तभी चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत वटिया धाटी में पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई और 25 से अधिक लोग घायल हो गए.

वाहन का पहिया खुलकर फेंकाया: बताया जा रहा कि चिरन पूल के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन का पहिया खुलकर फेंका गया, जिसके बाद पिकअप चार बार पलटी मारते हुऐ 12 फीट गहरे गढ्ढे में जा गिरा. इस दौरान पिकअप सवार 40 लोग नीचे गिर गए. जिसमें 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जबकि 13 गंभीर रूप से घायल है.

घायलों की हुई पहचान: बता दें कि पिकअप वाहन में अधिक सवारी बैठाने के लिऐ बांस का बल्ला लगाकर दो तल्ला बनाया गया था, जिसमें छोटे बड़े मिलाकर 40 लोग सवारी थे. घायलों में दिव्यांशु (3 वर्ष), रिशु कुमार (5 वर्ष), रागिनी कुमारी (7 वर्ष), साक्षी कुमारी (8 वर्ष), ऋषि कुमार (9 वर्ष), नीतीश कुमार (12 वर्ष), आशा देवी (40 वर्ष), कविता देवी (45 वर्ष), रामनरेश तांती (50 वर्ष ), सुदामा देवी (50 वर्ष), रामशरण तांती (50 वर्ष) गंभीर रूप से घायल है. इन में से कुछ का इलाज देवधर में किया जा रहा है, जबकि अन्य घायल का इलाज चकाई रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है.

इसे भी पढ़े- सिवान में पिकअप वैन ने दो होमगार्ड जवानों को कुचला, दोनों की हालत नाजुक

ABOUT THE AUTHOR

...view details