राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भात में शामिल होकर बाइक से गांव लौट रहे तीन युवकों को जीप ने कुचला, दो युवकों की मौत, एक घायल - 2 youth died in road accident - 2 YOUTH DIED IN ROAD ACCIDENT

दौसा के महुवा में एक जीप और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो भाईयों की मौत हो गई. जबकि एक अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. तीनों युवक एक भात कार्यक्रम से वापस गांव लौट रहे थे.

2 youth died in road accident
तीन युवकों को जीप ने कुचला (ETV Bharat Dausa)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 11, 2024, 11:51 AM IST

दौसा. जिले के महुवा में बीती रात जीप और बाइक में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बाइक सवार दूसरे युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. एक अन्य युवक का जयपुर में इलाज जारी है. पुलिस के अनुसार दोनों मृतक युवक एक ही परिवार के सदस्य हैं, जो आपस में भाई लगते हैं. घटना के बाद आरोपी चालक जीप छोड़कर मौके से फरार हो गया. हादसा बीती रात दौसा जिले के महुवा थाना क्षेत्र में हिंडौन रोड़ पर केशव पैलेस के पास हुआ. थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि बाइक सवार गाजीपुर से महुवा की तरफ आ रहे थे. वहीं जीप चालक महुवा से हिंडौन की तरफ जा रहा था.

भात में शामिल होकर लौट रहे थे बाइक सवार: महुवा थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि बाइक सवार दिलखुश (16) पुत्र हरकेश मीना, नीतीश कुमार (22) पुत्र राधेश्याम मीना और पीयूष पुत्र दिनेश चंद्र मीना निवासी उकडुंद बाइक से गाजीपुर रिश्तेदारी में एक भात में शामिल होने गए थे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देर रात तीनों युवक बाइक से अपने गांव उकडुंद जा रहे थे. इसी बीच महुवा स्टेट हाइवे 25 पर हिंडौन रोड़, केशव पैलेस के सामने रॉन्ग साइड से आ रही जीप ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में नितेश कुमार की मौत पर ही मौत हो गई.

पढ़ें:परबतसर में बाइक और जीप के बीच टक्कर, एक की मौत, तीन घायल - Kuchaman City Road Accident

गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया, इलाज के दौरान मौत:थाना प्रभारी के अनुसार हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस जाब्ते को भेजा गया. इस दौरान जीप चालक मौके से फरार हो गया. वहीं बाइक सवार तीनों युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से महुवा अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने जांच के बाद नितेश कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं दिलखुश और पीयूष को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया. हालांकि दिलखुश ने भी रास्ते में दम तोड़ दिया. वहीं पीयूष का इलाज जारी है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details