दौसा. जिले के महुवा में बीती रात जीप और बाइक में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बाइक सवार दूसरे युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. एक अन्य युवक का जयपुर में इलाज जारी है. पुलिस के अनुसार दोनों मृतक युवक एक ही परिवार के सदस्य हैं, जो आपस में भाई लगते हैं. घटना के बाद आरोपी चालक जीप छोड़कर मौके से फरार हो गया. हादसा बीती रात दौसा जिले के महुवा थाना क्षेत्र में हिंडौन रोड़ पर केशव पैलेस के पास हुआ. थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि बाइक सवार गाजीपुर से महुवा की तरफ आ रहे थे. वहीं जीप चालक महुवा से हिंडौन की तरफ जा रहा था.
भात में शामिल होकर लौट रहे थे बाइक सवार: महुवा थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि बाइक सवार दिलखुश (16) पुत्र हरकेश मीना, नीतीश कुमार (22) पुत्र राधेश्याम मीना और पीयूष पुत्र दिनेश चंद्र मीना निवासी उकडुंद बाइक से गाजीपुर रिश्तेदारी में एक भात में शामिल होने गए थे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देर रात तीनों युवक बाइक से अपने गांव उकडुंद जा रहे थे. इसी बीच महुवा स्टेट हाइवे 25 पर हिंडौन रोड़, केशव पैलेस के सामने रॉन्ग साइड से आ रही जीप ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में नितेश कुमार की मौत पर ही मौत हो गई.