झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में रफ्तार पर नहीं लग पा रहा ब्रेक, पांच महीने में सड़क हादसों में सैकड़ों लोगों की मौत, जानिए कौन सी सड़क ज्यादा खतरनाक - Speed ​Wreaks Havoc In Ranchi - SPEED ​WREAKS HAVOC IN RANCHI

Road accident statistics of Ranchi.रांची हादसों का शहर बनता जा रहा है. सड़क सुरक्षा समिति के आंकड़े बेहद चौंकाने वाले मिले हैं. पांच माह में सैकड़ों लोगों ने हादसों में अपनी जान गवां दी है.

Road Accident In Ranchi
रांची में सड़क हादसे की तस्वीर. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 25, 2024, 7:00 PM IST

रांचीः राजधानी रांची में सड़क हादसों में अचानक वृद्धि हुई है. पिछले 5 महीने के ही दौरान केवल रिंग रोड पर ही अलग-अलग हादसों में 116 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. जबकि पूरे शहर में 5 महीने में 238 से ज्यादा लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवा चुके हैं.

रांची में पांच महीने में 350 सड़क हादसों में 238 लोगों की मौत

राजधानी रांची में सड़क हादसों में लगातार लोगों की जान जा रही है. सड़क सुरक्षा समिति के आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं. साल 2024 के जनवरी से लेकर अगर हम मई महीने तक की बात करें तो 350 सड़क हादसों में 238 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 400 से ज्यादा घायल हुए हैं.

जनवरी से लेकर मई तक रांची में सड़क हादसों का आंकड़ा

जनवरी महीने में 76 सड़क हादसों में कुल 57 लोगों की जान चली गई, फरवरी महीने में 60 सड़क हादसों में कुल 45 लोगों की मौत हो गई , मार्च महीने में 58 सड़क हादसों में 48 लोगों की जान चली गई, अप्रैल महीने में 73 सड़क हादसों में 48 लोगों की मौत हो गई, वहीं मई महीने में 55 सड़क हादसे हुए हैं, जिसमें 46 लोगों की मौत हो गई. साल की शुरुआत के 2 महीने जनवरी और फरवरी में ड्रंक एंड ड्राइव की वजह से सड़क हादसे बहुत ज्यादा सामने आते हैं, लेकिन इस बार मार्च-अप्रैल और मई महीने में भी सड़क हादसों का सिलसिला नहीं थमा.

रांची के रिंग रोड पर सबसे अधिक हादसे

रांची के सड़क सुरक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार केवल रांची रिंग रोड पर ही पांच महीने के भीतर 118 लोगों की मौत हुई है. जिन लोगों की मौत रिंग रोड पर हुई है उनमें अधिकांश की उम्र 18 से लेकर 30 साल के बीच की थी. अधिकांश बेहद तेज गति से गाड़ी चलाते हुए हादसे का शिकार हुए हैं. रांची के रोड सेफ्टी मैनेजर मो जमील के अनुसार सबसे अधिक सड़क हादसे बेहतरीन सड़कों पर हुए हैं. जिनमें रांची का रिंग रोड और रांची-टाटा रोड शामिल है. हाल के दिनों में इन सड़कों को बेहतर किया गया है. जिसके बाद इन सड़कों पर वाहनों की रफ्तार काफी तेज हो गई है.

रफ्तार और हेलमेट नहीं पहनना मौत का सबसे बड़ा कारण

खासकर युवा हाई स्पीड बाइक चलाते हैं. ऐसी बाइक 200 सीसी इंजन से शुरू होती है. हाई स्पीड इंजन वाली बाइक को चलाना जितना आसान है, उतना ही मुश्किल इसे आपात स्थिति में संभालना होता है. बाइक में लगे ट्विन डिस्क ब्रेक के कारण अक्सर युवा दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. दूसरा कारण यह है कि आज के युवा किसी भी कीमत पर हेलमेट नहीं पहना चाहते हैं. जितने भी सड़क हादसों में युवाओं की जान गई है, उनमें से अधिकांश ने हेलमेट नहीं पहना था.

गार्जियन के सहयोग के बिना नहीं लग सकता हादसों पर ब्रेक

परिवहन विभाग से जुड़े अधिकारियों के अनुसार हादसों को देखकर किसी का भी रूह कांप जाए , रैश ड्राइविंग, ईयर बर्ड पहनना और हेलमेट नहीं पहनने की वजह से लगातार युवा काल के गाल में समा रहे हैं और घायल भी हो रहे हैं. ऐसे हादसों को रोकने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन जब तक गार्जियन का सहयोग नहीं मिलेगा, तब तक ऐसे हादसों पर ब्रेक लगाना काफी मुश्किल है. घर से निकलने के दौरान ही बच्चों को यह समझाना जरूरी है कि उन्हें ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए सड़क पर चलना है.

ट्रैफिक एसपी ने अभियान चलाने का दिया निर्देश

रांची के ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने बताया कि स्पीड लिमिट, सीट बेल्ट और हेलमेट पहन कर सड़क हादसों में कमी लाई जा सकती है. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को निर्देश जारी किए गए हैं. रांची के रिंग रोड में हादसों की संख्या बढ़ी है. ऐसे में एक टीम को बड़े पैमाने पर रिंग रोड पर भी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.

2 जुलाई को एडीजी करेंगे हादसों की समीक्षा

वहीं दूसरी तरफ 2 जुलाई को एडीजी संजय आनंद लाटकर सड़क हादसों को लेकर राज्य के सभी जिलों के पुलिस के द्वारा क्या-क्या कार्रवाई की गई है इसकी समीक्षा करेंगे. लोकसभा चुनाव से पूर्व हुई बैठक में एडीजी ने झारखंड के सभी शहरों में सड़क हादसे के लिए चिन्हित ब्लैक स्पॉट व्यापक सुधार का निर्देश दिया था. 2 जुलाई को सभी जिलों के एसपी को उनके जिलों में हादसों पर ब्रेक लगाने लिए क्या-क्या कार्रवाई की गई है इसका प्रेजेंटेशन देना होगा.

ये भी पढ़ें-

रांची के तमाड़ में रफ्तार ने बरपाया कहर, सड़क हादसों में एक की मौत चार घायल

रांची में भीषण सड़क हादसा, चार युवकों की दर्दनाक मौत

Accident in Ranchi: राजधानी में रफ्तार का कहर, मां-बेटी को कार ने कुचला, 24 घंटे में पांच लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details