मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलें तेज होने के बीच दिग्विजय सिंह ने दिया बड़ा बयान - kamal nath never leave Congress

Speculations Kamal Nath joining BJP : पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलें तेज हैं. इस बीच दिग्विजय सिंह ने पूरे आत्मविश्वास से कहा है कि जिस व्यक्ति ने पूरे जीवन नेहरू गांधी परिवार के साथ राजनीति की, वह ऐसा कदम कभी नहीं उठा सकता.

Speculations Kamal Nath joining BJP
कमलनाथ के बीजेपी में जाने के अटकलें, दिग्विजय सिंह ने दिया बड़ा बयान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 17, 2024, 2:02 PM IST

Updated : Feb 17, 2024, 2:19 PM IST

कमलनाथ के बीजेपी में जाने के अटकलें, दिग्विजय सिंह ने दिया बड़ा बयान

जबलपुर।पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का कहना है कि कमलनाथ कभी कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं हो सकते. दिग्विजय सिंह ने कहा "मेरी कल रात ही कमलनाथ से चर्चा हुई है. वह इस समय छिंदवाड़ा में हैं. मुझे नहीं लगता कि वह कांग्रेस छोड़कर जाएंगे. उन्होंने पूरे जीवन नेहरू गांधी परिवार के साथ ही अपनी राजनीति की है. इसलिए कमलनाथ कांग्रेस छोड़ेंगे, ऐसी कोई संभावना नहीं है. चर्चाओं का जो बाजार गर्म है वह मीडिया बनाए हुए हैं. सनसनीखेज खबर के चक्कर में मीडिया ही ये खबरें उछाल रही है. ऐसा धरातल पर ऐसा कुछ नहीं है ."

दिग्विजय बोले- बिकाऊ बिक गए और टिकाऊ यहां हैं

जबलपुर के कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष और जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह अनु का नाम लिए बिना दलबदलू कांग्रेसियों के बारे में दिग्विजय सिंह ने कहा कि जो बिकाऊ हैं, वह बिक गए लेकिन जो टिकाऊ हैं वह यहां साथ में बैठे हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपनी इस बात पर अभी भी अडिग हैं कि भारत का चुनाव आयोग निष्पक्ष काम नहीं कर रहा. आयोग में नियुक्तियां लोकतांत्रिक तरीके से नहीं हो रही हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है. उन्होंने फिर मांग की है कि या तो भारत के चुनाव बैलेट पेपर के जरिए करवाए जाएं या फिर वीपैड मशीन से जो पर्ची निकलती हैं, उसे मतदाता के हाथ में दिया जाए.

ALSO READ:

कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव सहयोगी दलों के साथ लड़ेगी

लोकसभा चुनाव के बारे में दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस की तैयारी पूरे देश में मिलकर चुनाव लड़ने की चल रही है. राज्य के स्थानीय चुनाव में भले ही हम एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे. लेकिन लोकसभा चुनाव में हम मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. किसान आंदोलन पर दिग्विजय सिंह का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी किसान विरोधी है. इसलिए किसानों से बात करने के लिए कृषि मंत्री के साथ में कॉर्पोरेट के मिनिस्टर पीयूष गोयल को भेजा गया. जबकि पीयूष गोयल का इस पूरे मुद्दे से कोई लेना देना नहीं है.

Last Updated : Feb 17, 2024, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details