जयपुर. सवाई मानसिंह स्टेडियम में हाल ही में आईपीएल के मुकाबले खेले गए, लेकिन स्टेडियम की दर्शक दीर्घा की संख्या कम होने के चलते हैं क्रिकेट प्रेमी मैचों का लुत्फ नहीं उठा पाए. इसके बाद अब खेल विभाग सवाई मानसिंह स्टेडियम को लेकर एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है. खेल विभाग के सचिव सोहन राम चौधरी ने बताया कि हाल ही में आयोजित हुए क्रिकेट मुकाबलों में दर्शक क्षमता कम होने के चलते अधिक से अधिक क्रिकेट प्रेमी मैच का आनंद नहीं ले सके और इसका कारण है स्टेडियम की दर्शक दीर्घा की संख्या कम होना. चौधरी ने बताया कि मैच के दौरान खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से स्टेडियम की सिटिंग कैपेसिटी बढ़ाने की बात कही थी. जिसके बाद अब विभाग काम में जुट गया है.
कंसल्टेंसी कंपनियों ने किया दौरा: सोहन राम चौधरी ने बताया कि फिलहाल सवाई मानसिंह स्टेडियम में 18-19 हजार दर्शकों के बैठने की सुविधा है और मैच के दौरान 6 से 7 हजार दर्शक क्षमता को बढ़ा दिया जाता है. लेकिन इसमें खर्चा काफी आता है, तो ऐसे में अब निर्णय लिया गया है कि स्टेडियम की कैपेसिटी को बढ़ाया जाएगा. इससे जुड़ा पक्का निर्माण होगा. चौधरी ने यह भी बताया कि कुछ बड़ी कंसल्टेंसी कंपनियों ने स्टेडियम का दौरा भी किया और यह प्लान तैयार किया जा रहा है. जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा. स्टेडियम काफी पुराना भी हो चुका है, तो ऐसे में इसका इनोवेशन भी इसी दौरान होगा.