राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एसएमएस स्टेडियम की बढ़ेगी दर्शक क्षमता, कन्सल्टेंसी कंपनियों ने किया दौरा - SMS Stadium Jaipur - SMS STADIUM JAIPUR

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की दर्शक क्षमता को बढ़ाने की तैयारी शुरू हो गई है. कई कंसल्टेंसी कंपनियों ने स्टेडियम का दौरा किया है.

Spectator capacity of SMS stadium
एसएमएस स्टेडियम

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 25, 2024, 9:29 PM IST

एसएमएस स्टेडियम की दर्शक क्षमता को बढ़ाने की तैयारी शुरू

जयपुर. सवाई मानसिंह स्टेडियम में हाल ही में आईपीएल के मुकाबले खेले गए, लेकिन स्टेडियम की दर्शक दीर्घा की संख्या कम होने के चलते हैं क्रिकेट प्रेमी मैचों का लुत्फ नहीं उठा पाए. इसके बाद अब खेल विभाग सवाई मानसिंह स्टेडियम को लेकर एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है. खेल विभाग के सचिव सोहन राम चौधरी ने बताया कि हाल ही में आयोजित हुए क्रिकेट मुकाबलों में दर्शक क्षमता कम होने के चलते अधिक से अधिक क्रिकेट प्रेमी मैच का आनंद नहीं ले सके और इसका कारण है स्टेडियम की दर्शक दीर्घा की संख्या कम होना. चौधरी ने बताया कि मैच के दौरान खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से स्टेडियम की सिटिंग कैपेसिटी बढ़ाने की बात कही थी. जिसके बाद अब विभाग काम में जुट गया है.

कंसल्टेंसी कंपनियों ने किया दौरा: सोहन राम चौधरी ने बताया कि फिलहाल सवाई मानसिंह स्टेडियम में 18-19 हजार दर्शकों के बैठने की सुविधा है और मैच के दौरान 6 से 7 हजार दर्शक क्षमता को बढ़ा दिया जाता है. लेकिन इसमें खर्चा काफी आता है, तो ऐसे में अब निर्णय लिया गया है कि स्टेडियम की कैपेसिटी को बढ़ाया जाएगा. इससे जुड़ा पक्का निर्माण होगा. चौधरी ने यह भी बताया कि कुछ बड़ी कंसल्टेंसी कंपनियों ने स्टेडियम का दौरा भी किया और यह प्लान तैयार किया जा रहा है. जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा. स्टेडियम काफी पुराना भी हो चुका है, तो ऐसे में इसका इनोवेशन भी इसी दौरान होगा.

पढ़ें:जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में होंगे IPL मैच, BCCI ने राजस्थान खेल परिषद को सौंपी जिम्मेदारी

फिलहाल सबसे कम दर्शक क्षमता:देश के विभिन्न अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की बात की जाए, तो सवाई मानसिंह स्टेडियम कि दर्शक क्षमता सबसे कम है. जबकि देश के बेहतरीन क्रिकेट स्टेडियम की बात करें, तो सवाई मानसिंह स्टेडियम का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है कम दर्शक क्षमता होने के चलते. कई बार जयपुर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की मेजबानी भी नहीं मिल पाती है. जबकि कि पिछले 2 दशक से यहां कोई भी टेस्ट क्रिकेट प्रतियोगिता नहीं खेली गई है. अगर स्टेडियम का जीर्णोद्वार होता है, तो आने वाले समय में कई बड़े मुकाबलों की मेजबानी जयपुर को मिल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details