प्रयागराज :देश के सबसे व्यस्ततम रेल रूट दिल्ली-हावड़ा पर 160 किमी प्रति घंटा की गति से ट्रेनें दौड़ाने के लिए उत्तर मध्य रेलवे क्षेत्र में कवच 4.0 इंस्टाल किया जाएगा. बजट में इसके लिए मंजूरी दे दी गई है. इस बात की जानकारी बुधवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी. वह एनसीआर के जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी व अन्य अन्य जोनल रेलवे के जीएम के साथ वर्चुअल बैठक के दौरान बजट में रेलवे को मिले पैसों व उनसे होने वाले कार्यों की जानकारी दे रहे थे.
रेलमंत्री ने बताया कि देश में अब तक का सबसे एडवांस कवच 4.0 रेलवे को सुरक्षा देगा. यह हर परिस्थितियों में काम करेगा. इससे ट्रेनों की सुरक्षा संरक्षा व गति बढ़ेगी. रेलवे मिशन रफ्तार के तहत नई दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर ट्रेनों को 160 किमी प्रति घंटा से 200 किमी प्रतिघंटा तक बढ़ाया जाएगा. उत्तर मध्य रेलवे के जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी ने बताया कि एनसीआर में ही कवच 4.0 को इंस्टाल करेंगे. इसके लिए तेजी से काम होगा. इस दौरान एडीआरएम संजय सिंह, सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय आदि मौजूद रहे.
नौ रेलवे स्टेशन पर होगा रुकने का इंतजाम :रेल मंत्री ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर बताया कि 40 से अधिक प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. महाकुंभ से पहले सभी पूरे कर लिए जाएंगे. करोड़ों की संख्या में यात्री प्रयागराज आएंगे और उनकी वापसी भी होगी. ऐसे में जिला प्रशासन के साथ मिलकर रेलवे डिटेल एक्शन प्लान पर काम कर रहा है. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रयागराज जंक्शन का पुनर्विकास हो रहा है.