उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025 के दौरान चलेगी विशेष ट्रेन, नौ स्टेशनों पर यात्रियों के रुकने का होगा इंतजाम - Maha Kumbh 2025 - MAHA KUMBH 2025

आम बजट 2024 में रेलवे को भारी भरकम बजट मिलने के बाद रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और अफसर बेहद उत्साहित हैं. इसके बाद रेलमंत्री और अफसर रेल विकास के साथ महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) के लिए विशेष ट्रेन चलाने का दावा कर रहे हैं.

अफसरों के साथ बैठक करते उपेंद्र सिंह जोशी महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे.
अफसरों के साथ बैठक करते उपेंद्र सिंह जोशी महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 24, 2024, 9:27 PM IST

मीडिया से जानकारी साझा करते उपेंद्र सिंह जोशी महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे. (Video Credit : ETV Bharat)

प्रयागराज :देश के सबसे व्यस्ततम रेल रूट दिल्ली-हावड़ा पर 160 किमी प्रति घंटा की गति से ट्रेनें दौड़ाने के लिए उत्तर मध्य रेलवे क्षेत्र में कवच 4.0 इंस्टाल किया जाएगा. बजट में इसके लिए मंजूरी दे दी गई है. इस बात की जानकारी बुधवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी. वह एनसीआर के जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी व अन्य अन्य जोनल रेलवे के जीएम के साथ वर्चुअल बैठक के दौरान बजट में रेलवे को मिले पैसों व उनसे होने वाले कार्यों की जानकारी दे रहे थे.

रेलमंत्री ने बताया कि देश में अब तक का सबसे एडवांस कवच 4.0 रेलवे को सुरक्षा देगा. यह हर परिस्थितियों में काम करेगा. इससे ट्रेनों की सुरक्षा संरक्षा व गति बढ़ेगी. रेलवे मिशन रफ्तार के तहत नई दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर ट्रेनों को 160 किमी प्रति घंटा से 200 किमी प्रतिघंटा तक बढ़ाया जाएगा. उत्तर मध्य रेलवे के जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी ने बताया कि एनसीआर में ही कवच 4.0 को इंस्टाल करेंगे. इसके लिए तेजी से काम होगा. इस दौरान एडीआरएम संजय सिंह, सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय आदि मौजूद रहे.


नौ रेलवे स्टेशन पर होगा रुकने का इंतजाम :रेल मंत्री ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर बताया कि 40 से अधिक प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. महाकुंभ से पहले सभी पूरे कर लिए जाएंगे. करोड़ों की संख्या में यात्री प्रयागराज आएंगे और उनकी वापसी भी होगी. ऐसे में जिला प्रशासन के साथ मिलकर रेलवे डिटेल एक्शन प्लान पर काम कर रहा है. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रयागराज जंक्शन का पुनर्विकास हो रहा है.

स्टेशन तक आने जाने के लिए बेहतर रास्ते तैयार होंगे और 1200 से अधिक स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों की राह आसान होगी. एनसीआर, एनईआर और एनआर का ज्वाइंट कमांड प्रयागराज में बनेगा, जो रेलवे की पूरी व्यवस्था की निगरानी करेगी. प्रयागराज में नौ रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के रुकने व आवश्यक सुविधाओं का इंतजाम होगा, जबकि 250 से अधिक रेलवे टिकट काउंटर होंगे.



यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 को लेकर तरुण गाबा को प्रयागराज पुलिस कमिश्नर की मिली जिम्मेदारी - Prayagraj Police Commissioner

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025: सीएम योगी ने की समीक्षा, बोले- भारत के ग्लोबल ब्रांडिंग का बनेगा माध्यम - review of mahakumbh

ABOUT THE AUTHOR

...view details