पलामूः प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए मंगलवार की रात हजारों श्रद्धालु डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. प्रयागराज जाने के लिए अधिकतर ट्रेन रात में ही पलामू के इलाके से गुजरती है. प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं के भीड़ को देखते हुए रेलवे ने डालटनगंज रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन भी शुरू किया है.
महाकुंभ जाने के लिए सोमवार को पहले स्पेशल ट्रेन डाल्टेनगंज से खुली थी. मंगलवार को भी रात 11:00 बजे के करीब स्पेशल ट्रेन प्रयागराज के लिए खुलेगी. स्पेशल ट्रेन एवं अन्य ट्रेनों से प्रयागराज जाने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर सीनियर पुलिस अधिकारियों को डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर तैनात किया गया है. डीएसपी राजेश यादव, आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर तैनात है.
पुलिस एवं आरपीएफ के जवान श्रद्धालुओं को ट्रेन में चढ़ने में मदद कर रहे हैं. भीड़ नियंत्रण के लिए लगातार अनाउंसमेंट की जा रही है. दंडाधिकारियों के भी तैनाती की गई है. डालटनगंज रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर उमेश कुमार ने बताया कि भीड़ के देखते हुए स्पेशल ट्रेन खोली गई है, एक ट्रेन सोमवार को भी गई थी और दूसरी मंगलवार को जाने वाली है.