झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महाकुंभ को लेकर हजारों श्रद्धालु पहुंचे रेलवे स्टेशन, डालटनगंज से शुरू हुई स्पेशल ट्रेन, पुलिस के सीनियर अधिकारी तैनात - MAHA KUMBH

महाकुंभ स्नान के लिए प्रयायगराज जाने वालों के लिए डालटनगंज से स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.

Special train being run from Daltonganj for those going to Prayagraj for Maha Kumbh
डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर तैनात पुलिस पदाधिकारी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 18, 2025, 9:55 PM IST

पलामूः प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए मंगलवार की रात हजारों श्रद्धालु डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. प्रयागराज जाने के लिए अधिकतर ट्रेन रात में ही पलामू के इलाके से गुजरती है. प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं के भीड़ को देखते हुए रेलवे ने डालटनगंज रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन भी शुरू किया है.

महाकुंभ जाने के लिए सोमवार को पहले स्पेशल ट्रेन डाल्टेनगंज से खुली थी. मंगलवार को भी रात 11:00 बजे के करीब स्पेशल ट्रेन प्रयागराज के लिए खुलेगी. स्पेशल ट्रेन एवं अन्य ट्रेनों से प्रयागराज जाने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर सीनियर पुलिस अधिकारियों को डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर तैनात किया गया है. डीएसपी राजेश यादव, आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर तैनात है.

डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जानकारी देते पुलिस अधिकारी (ईटीवी भारत)

पुलिस एवं आरपीएफ के जवान श्रद्धालुओं को ट्रेन में चढ़ने में मदद कर रहे हैं. भीड़ नियंत्रण के लिए लगातार अनाउंसमेंट की जा रही है. दंडाधिकारियों के भी तैनाती की गई है. डालटनगंज रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर उमेश कुमार ने बताया कि भीड़ के देखते हुए स्पेशल ट्रेन खोली गई है, एक ट्रेन सोमवार को भी गई थी और दूसरी मंगलवार को जाने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details