पलामू: प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी का लगातार खौफनाक चेहरा निकाल कर सामने आ रहा है. टीएसपीसी खुद को क्रूर बनाने के लिए हिसंक घटनाओं को अंजाम दे रहा है. शनिवार को चतरा के कुंदा के हिंदियाकला के इलाके में टीएसपीसी ने पुलिस की मुखबारी करने का आरोप लगाकर पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
टीएसपीसी के नक्सलियों ने जिनकी हत्या की थी वे आदिम जनजाति के थे, जिन्हें केंद्र सरकार ने संरक्षित की श्रेणी में रखा है. टीएसपीसी के बदलते स्वरूप को देखते हुए झारखंड पुलिस ने भी कार्रवाई की योजना तैयार की है. चतरा की घटना के बाद पलामू, गढ़वा, लातेहार समेत कई इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. पलामू रेंज में टीएसपीसी के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्पेशल टीम का भी गठन किया गया है. इस टीम का नेतृत्व इलाके के एसडीपीओ कर रहे हैं. स्पेशल टीम टीएसपीसी और उसके समर्थकों के खिलाफ डाटा तैयार कर रही है और कार्रवाई की योजना बना रही है.
अपने गढ़ में क्रूर बनता जा रहा है टीएसपीसी, खौफ में ग्रामीण
चतरा का कुन्दा का इलाका टीएसपीसी का गढ़ रहा है. 2004-05 में इसी इलाके में टीएसपीसी का गठन हुआ था और एक विशेष वर्ग का इन्हें समर्थन मिला था. टीएसपीसी अपने घर में हिंसक होता जा रहा है. हाल के दिनों में पलामू और चतरा के इलाके में टीएसपीसी ने ग्रामीणों के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाई की है. 2024 की शुरुआत में टीएसपीसी ने चतरा के इलाके में पहली बार घात लगाकर हमला किया था. इस हमले में पुलिस के दो जवान शहीद हुए थे.
दो दशक के इतिहास में टीएसपीसी ने कभी भी पुलिस पर घात लगाकर हमला नहीं किया था. टीएसपीसी ने कुछ दिनों पहले पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में एक ही परिवार के पांच सदस्यों को पीटा था. झारखंड-बिहार सीमा पर टीएसपीसी और माओवादियों के बीच करीबी बढ़ी है. इसी नजदीकी के बाद टीएसपीसी का खौफनाक चेहरा निकल कर सामने आया है.