दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्पेशल स्टाफ ने कार लूटने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, चार लुटेरे गिरफ्तार - CAR ROBBING GANG busted - CAR ROBBING GANG BUSTED

सेंट्रल जिला के स्पेशल स्टाफ की पुलिस ने उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कार जैकर गिरोह का पर्दाफाश किया है. आरोपी के पास से पिस्टल, देसी तमंचा, लूटी गई कार, चाकू और कुछ सामान बरामद किए गए हैं.

कार लूटेरे आरोपी
कार लूटेरे आरोपी

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 11, 2024, 6:03 PM IST

नई दिल्ली: सेंट्रल जिला के स्पेशल स्टाफ की पुलिस ने उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कार जैकर गिरोह का पर्दाफाश किया है. आरोपी के पास से पिस्टल, देसी तमंचा, लूटी गई कार, चाकू और कुछ सामान बरामद किए गए हैं. गिरोह का मास्टरमाइंड रोहित उर्फ छोटू के ऊपर हत्या के प्रयास, घरों में चोरी, आर्म्स एक्ट के मामले चल रहे हैं और 60 से ज्यादा मामले दर्ज है. वहीं, गिरोह का अनिल उर्फ रोहन के ऊपर भी हत्या के प्रयास, घरों में चोरी समेत आठ मामले दर्ज है.

सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि 7 अप्रैल को देशबंधु गुप्ता रोड थाना इलाके में आधी रात को एक लूट की घटना सामने आई थी. इसके बाद यमुनापार इलाके के लक्ष्मीनगर में लूट की सूचना मिली. पुलिस टीम इस घटना के आधार पर छानबीन शुरू की. टेक्निकल सर्विलांस और स्थानीय लोगों की भी मदद ली. जिससे रोहित उर्फ छोटू की पहचान की गई. उसके बाद स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर रोहित कुमार की पुलिस टीम ने कई जगह छापेमारी की, जिसमें गैंग के चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें:वैवाहिक वेबसाइट के जरिए 20 से ज्यादा लड़कियों के साथ चीटिंग करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आगे जानकारी दी कि बदमाशों की पहचान दिल्ली के सरिता विहार का रहने वाला रोहित उर्फ छोटू, रणजीत नगर का देश दीपक, गाजियाबाद के अनिल उर्फ रोहन और राजेश कुमार के रूप में हुई है. साथ ही पुलिस ने देश बंधु गुप्ता रोड से लूटी गई स्विफ्ट कार, साउथ दिल्ली से चुराई गई i10 कार, लक्ष्मी नगर स्टोर से लूटा गया सामान जब्त कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने अमर कॉलोनी इलाके से i10 कार चुराई थी. उससे देशबंधु गुप्ता रोड में स्विफ्ट कार लूटने आए थे. यहां से कार लूटने के बाद तीसरी वारदात लक्ष्मी नगर में की थी.

ये भी पढ़ें:नोएडा में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो बदमाशों को दबोचा, एक को लगी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details