उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल में खास होगा न्यू ईयर सेलिब्रेशन, म्यूजिक कॉन्सर्ट से रंगीन होंगी रातें, ये भी हैं इंतजामात - NAINITAL NEW YEAR CELEBRATION

नैनीताल के होटल्स में आकर्षक कार्यक्रम, गीत संगीत की दिखेगी धूम, म्यूजिकल पार्टी की भी की गई व्यवस्था

NAINITAL NEW YEAR CELEBRATION
नैनीताल में खास होगा न्यू ईयर सेलिब्रेशन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 30, 2024, 7:18 PM IST

Updated : Dec 30, 2024, 7:31 PM IST

नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में नववर्ष के स्वागत की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. साल 2024 की विदाई के साथ ही नये साल के जश्न को लेकर नैनीताल के होटलों में बुकिंग शुरू हो गई है. सुरक्षा को लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. वहीं, यहां पहुंचने वाले पर्यटकों के नये साल को खास बनाने के लिए संगीत का भी इंतजाम किया गया है.

नये साल के जश्न को लेकर नैनीताल शहर के सभी होटलों में 90 प्रतिशत एडवांस बुकिंग हो गई है. शहर के बड़े होटलों में पर्यटकों को रिझाने के लिए विशेष पैकेज दिए जा रहे हैं. जिनमें दो रात - तीन दिवसीय पैकेज में आकर्षक कार्यक्रम व गीत संगीत की धूम देखने को मिलेगी. नैनीताल के होटल बैंड्स के साथ सैलानियों की थर्टी फर्स्ट की शाम को यादगार बनाने जा रहा हैं. रेशमा भल्ला लाइव म्यूजिक के साथ मुख्य आकर्षण होंगी, जबकि नाना प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन व मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है. साथ ही म्यूजिकल पार्टी के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है.

नैनीताल में खास होगा न्यू ईयर सेलिब्रेशन (ETV BHARAT)

जीएम नरेश गुप्ता के अनुसार कुमाऊनी लोक संगीत को भी कार्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है. मालरोड समेत अधिकांश होटल सज धजकर तैयार हैं. अतिथियों की आवभगत में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. होटलों में इस बार खास तैयारियां की गई हैं. होटल शेरवानी हिलटॉप में लाइव संगीत के सुरों में जश्न मनाया जाएगा. गाला डिनर डीजे की अलग से व्यवस्था की गई है. जीएम सिद्धार्थ शर्मा ने बताया आधा दर्जन से अधिक मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इधर नैनी रिट्रीट में म्यूजिकल पार्टी का आयोजन किया जाएगा.

वहींं, सुरक्षा को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड में है. पुलिस प्रशासन के द्वारा शहर की माल रोड में लगातार अमेरिकन सैग्वे स्कूटर के माध्यम से माल रोड पर गश्त की जा रही है. इसके साथ ही यातायात व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है.

पढे़ं-1858 में नैनीताल में बना था एशिया का पहला मेथोडिस्ट चर्च, 1860 में हुई थी क्रिसमस की पहली प्रार्थना सभा

Last Updated : Dec 30, 2024, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details