दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के जू में जानवरों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए किए गए विशेष इंतजाम, बाड़ों में लगाए गए फव्वारे - delhi zoo - DELHI ZOO

राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी से इंसान तो इंसान जानवर भी परेशान है. इन जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए दिल्ली के जू में खास इंतजाम किए गए हैं. आइए जानते हैं जानवरों के लिए क्या क्या इंतजाम किये गए हैं...

delhi news
जू में जानवरों के लिए इंतजाम (File Photo)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 3, 2024, 3:51 PM IST

Updated : Jun 3, 2024, 4:58 PM IST

जू में जानवरों के लिए इंतजाम (ETV Bharat)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी से हर कोई परेशान है. जहां लोग धूप में निकलने से बच रहे हैं. वहीं, दिल्ली के नेशनल जूलाजिकल पार्क में जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. जानवरों के घरों में उन्हें गर्मी से बचने के लिए कूलर लगाए गए हैं. साथ ही बाड़ों के अंदर फव्वारे भी लगाए गए हैं. बाड़ों के अंदर तालाब में पानी भरा गया है, जिससे जानवर पानी में नहाकर खुद को गर्मी से बचा सकें. इतना ही नहीं जनवारों के खानपान में भी बदलाव किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक जानवरों को ऐसे फल और सब्जियां दी जा रही हैं, जिनमें पानी की मात्रा अधिक होती है.

जू में शेर, बाघ, तेंदुआ आदि ऐसे कई जानवर है जो मांस खाते हैं. सर्दियों में एक शेर को करीब 12 किलो मांस दिया जाता है, लेकिन भीषण गर्मी के कारण 10 किलो मांस एक दिन में दिया जा रहा है. इसके साथ ही सर्वाहारी जानवर जैसे भालू को फलों की आइसक्रीम बनाकर दी जा रही है, जिसे खाकर भालू खुद को तरोताजा रखने के साथ गर्मी से भी बच रहे हैं.

दिल्ली जू में तीन हाथी है. गर्मी के कारण ये कीचड़ में रहना पसंद करते हैं. इतना ही नहीं जानवरों के बाड़े में फव्वारे लगाए गए हैं. इससे जानवरों के बाड़े में ठंडक बनी रहती है. साथ ही जानवर फव्वारे के नीचे नहाते भी हैं. दिल्ली जू में जो पक्षियां हैं उन्हें भी गर्मी से बचाने के लिए ग्रीन नेट से पक्षियों के घर को ढका गया है.

दिल्ली जू के डायरेक्टर डॉ. संजीत कुमार ने बताया कि जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए काफी इंतजाम किए गए हैं. सबसे पहले खानपान में बदलाव किया गया है. गर्मी में ऐसे फल या सब्जी दिए जा रहे हैं, जिनमें पानी की मात्रा ज्यादा होती है. मांशाहारी जानवरों को खाने में मांस कम कर दिया गया है, जिससे उन्हें गर्मी से बचाया जा सके. इसके अतिरिक्त समय मैनेजमेंट में पानी की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे कोई जानवर प्यासा न रहे. इसके लिए जानवरों के बाड़े में फव्वारे लगाए गए हैं. जानवर रात में कूलर की हवा लेते हैं. दिन में भी यदि तापमान ज्यादा होने से कूलर चलाये जाते हैं.

भीषण गर्मी के कारण दिल्ली जू में दोपहर 12 से 1 बजे के बीच जानवर अंदर चले जाते हैं या छांव में छुपकर बैठे रहते हैं. इससे जो दर्शक आते हैं वह कई बार जानवरों को नहीं देख पाते हैं. बता दें, दिल्ली का नेशनल जूलाजिकल पार्क 176 एकड़ में फैला है. नियमित यहां पर हजारों की संख्या में लोग जानवरों व पक्षियों को देखने के लिए आते हैं.

ये भी पढ़ें :अगर आप भी शेर पालने का रखते हैं शौक, तो दिल्ली का चिड़ियाघर करेगा ख्वाहिश पूरी

ये भी पढ़ें :दिल्ली के चिड़ियाघर में पानी की बोतल खरीदने पर देने होंगे एक्स्ट्रा 10 रुपए, वजह जानकर आप भी कहेंगे वाह...क्या बात है !

Last Updated : Jun 3, 2024, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details