नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी से हर कोई परेशान है. जहां लोग धूप में निकलने से बच रहे हैं. वहीं, दिल्ली के नेशनल जूलाजिकल पार्क में जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. जानवरों के घरों में उन्हें गर्मी से बचने के लिए कूलर लगाए गए हैं. साथ ही बाड़ों के अंदर फव्वारे भी लगाए गए हैं. बाड़ों के अंदर तालाब में पानी भरा गया है, जिससे जानवर पानी में नहाकर खुद को गर्मी से बचा सकें. इतना ही नहीं जनवारों के खानपान में भी बदलाव किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक जानवरों को ऐसे फल और सब्जियां दी जा रही हैं, जिनमें पानी की मात्रा अधिक होती है.
जू में शेर, बाघ, तेंदुआ आदि ऐसे कई जानवर है जो मांस खाते हैं. सर्दियों में एक शेर को करीब 12 किलो मांस दिया जाता है, लेकिन भीषण गर्मी के कारण 10 किलो मांस एक दिन में दिया जा रहा है. इसके साथ ही सर्वाहारी जानवर जैसे भालू को फलों की आइसक्रीम बनाकर दी जा रही है, जिसे खाकर भालू खुद को तरोताजा रखने के साथ गर्मी से भी बच रहे हैं.
दिल्ली जू में तीन हाथी है. गर्मी के कारण ये कीचड़ में रहना पसंद करते हैं. इतना ही नहीं जानवरों के बाड़े में फव्वारे लगाए गए हैं. इससे जानवरों के बाड़े में ठंडक बनी रहती है. साथ ही जानवर फव्वारे के नीचे नहाते भी हैं. दिल्ली जू में जो पक्षियां हैं उन्हें भी गर्मी से बचाने के लिए ग्रीन नेट से पक्षियों के घर को ढका गया है.