उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

परिवहन आयुक्त ने 13 RTO, ARTO को जारी की विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि, खलबली - Transport Department

ट्रांसपोर्ट कमिश्नर चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि 14 मई को आयोजित विभागीय (Transport Department) राजस्व समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश के बावजूद इन अधिकारियों ने राजस्व प्राप्ति में कोई सुधार नहीं किया.

a
a (a)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 28, 2024, 7:13 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह ने कम राजस्व प्राप्त करने वाले 13 आरटीओ व एआरटीओ को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी है. ट्रांसपोर्ट कमिश्नर की इस कार्रवाई के बाद परिवहन विभाग के अधिकारियों में खलबली मची हुई है. समीक्षा बैठक में परिवहन आयुक्त ने पाया कि कई अधिकारी राजस्व लक्ष्य से काफी पीछे चल रहे हैं. समीक्षा के दौरान परिवहन आयुक्त ने कम राजस्व प्राप्त करने वाले अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की. इन अधिकारियों को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि मिलने के बाद अन्य विभागीय अफसर सकते में हैं.




परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि कम राजस्व वसूल करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है. उन्हें विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की गई है. इनमें चित्रकूट धाम बांदा के आरटीओ संत देव सिंह, कानपुर परिक्षेत्र के उप परिवहन आयुक्त डॉ विजय कुमार, आजमगढ़ के आरटीओ राधेश्याम, प्रयागराज के आरटीओ राजेश कुमार मौर्य, एआरटीओ प्रशासन/ प्रवर्तन कौशांबी तारकेश्वर मल्ल, आरटीओ प्रशासन/ प्रवर्तन उन्नाव अरविंद कुमार सिंह, एआरटीओ प्रशासन फतेहपुर पुष्पांजलि मित्रा गौतम, एआरटीओ प्रशासन फर्रुखाबाद बृजेंद्र नाथ चौधरी, एआरटीओ प्रशासन सीतापुर माला बाजपेई, एआरटीओ प्रवर्तन सीतापुर संजय कुमार गुप्ता, एआरटीओ प्रवर्तन अयोध्या प्रवीण कुमार सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन फिरोजाबाद सुरेश चंद्र यादव, एआरटीओ प्रशासन/प्रवर्तन कन्नौज इज्या तिवारी को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है.




ट्रांसपोर्ट कमिश्नर चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि 14 मई को आयोजित विभागीय राजस्व समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश के बावजूद इन अधिकारियों ने राजस्व प्राप्ति में कोई सुधार नहीं किया. राजस्व प्राप्ति जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति इन अधिकारियों ने शिथिलता बरती है जो शासकीय कार्यों में शिथिलता को पूर्ण रूप से परिलक्षित कर रहा है. यही वजह है कि राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति में शिथिलता बरतने के लिए इन सभी अफसरों को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की गई है.

यह भी पढ़ें : हैवी लाइसेंस बनवाने वालों के काम की खबर: यूपी के 7 जिलों के काॅमर्शियल DL रायबरेली में बनेंगे; ट्रेनिंग और टेस्ट भी - Institute Of Driving Training

ABOUT THE AUTHOR

...view details