चमोली: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने नौटी में उफराईं (उफरांई) देवी मौडवी महोत्सव में प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने उफराईं देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया. उफराईं देवी मंदिर समिति ने विधानसभा अध्यक्ष को माता का प्रसाद अरसा और रोट भेंट किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाज जिस तरह आगे बढ़ रहा है, उसमें यह आवश्यक हो जाता है कि हम अपने रीति रिवाज, परंपराओं को साथ लेकर चलें.
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कही ये बात:विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि नई पीढ़ी को अपने रीति रिवाजों के बारे में अवश्य बताएं. माता ही बच्चे की पहली गुरु होती है. आप अपने बच्चों को किस तरह शिक्षा देती हैं, कैसी दीक्षा देती हैं, उसी से समाज का निर्माण होता है. उन्होने कहा कि हमारा धर्म एक धर्म नहीं है, बल्कि जीवन जीने की शैली है. कहीं भी चले जाइए, आपको उत्तराखंडी होने पर नाज होना चाहिए.