रांची:मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. झारखंड विधानसभा के स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को देश का जो बजट पेश किया, उसे बैलेंस बजट नहीं कहा जा सकता. एक तरफ सबका साथ, सबका विकास की बात होती है और दूसरी तरफ बजट में राज्यों के साथ भेदभाव होता है. उन्होंने कहा कि बिहार से अलग होकर बने झारखंड की अनदेखी हुई है.
पंचम झारखंड विधानसभा के अंतिम सत्र की तैयारियों के दौरान मीडिया से बात करते हुए स्पीकर ने कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने माना कि सदन में उपाध्यक्ष का पद होना चाहिए. उपाध्यक्ष के नहीं रहने से स्पीकर की जिम्मेदारी बढ़ जाती हैं. क्योंकि तबीयत नासाज होने या किसी जरुरी कार्य से राज्य के बाहर जाने पर कार्यवाही पर असर पड़ने लगता है. इसकी वजह से फूल प्रुफ तैयारी करनी पड़ती है.
अब तक की कार्यवाही के दौरान विपक्ष के रवैये पर उन्होंने कहा कि सभी की भूमिका सकारात्मक रही है. सभी विधायक अपने क्षेत्र के मसले को उठाना चाहते हैं. इस दौरान असहमति भी सामने आती है. इसको अलग तरीके से देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनकी नजर में सभी विधायक श्रेष्ठ हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अब जनता के दरबार में जाने की बारी है. अब देखना होगा कि कितने विधायक फिर जीतकर आते हैं.