बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराबबंदी वाले बिहार में गट-गट दारू पीने वाले दारोगा बाबू नपे, SP ने किया निलंबित - Liquor Party In Motihari - LIQUOR PARTY IN MOTIHARI

ASI Suspended In Motihari: मोतिहारी में एक एएसआई का शराब पार्टी करने वीडियो वायरल हो गया. वीडियो को देखने के बाद इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसपी ने आरोपी एएसआई को निलंबित कर दिया है, वहीं रक्सौल डीएसपी को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

LIQUOR PARTY IN MOTIHARI
मोतिहारी में शराब पार्टी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 27, 2024, 3:00 PM IST

मोतिहारी: बिहार में जिनके कंधे पर शराबबंदी को सफल बनाने की जिम्मेदारी है, वही कानून तोड़ते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला मोतिहारी जिला के नकरदेई थाना क्षेत्र का है. जहां नकरदेई थाना के एक एएसआई कृष्ण कुमार यादव के शराब पार्टी का वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया. वायरल वीडियो की सूचना मिलते ही एसपी स्वर्ण प्रभात ने एएसआई को निलंबित कर दिया है.

रक्सौल डीएसपी करेंगे मामले की जांच: इस मामले की जांच की जिम्मेदारी रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार को सौंपी गई है. एसपी ने 24 घंटे के अंदर जांच प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश रक्सौल डीएसपी को दिया. वायरल वीडियो में कुर्सी पर एक शख्स बैठा हुआ दिख रहा है, जो नकरदेई थाना के एएसआई कृष्णा कुमार यादव बताये जा रहे हैं. उनके आगे एक प्लेट में खाने की कुछ चीजे रखी हुई है. साथ ही शराब की एक बड़ी बोतल भी है.

शराब पार्टी करते नजर आए एएसआई:वीडियो में बोतल लगभग आधा खाली है. कुर्सी पर बैठे एएसआई कृष्णा यादव किसी से बात करते हुए प्लेट में रखी चीज खा रहे हैं और स्टील के ग्लास से कुछ पीते हुए भी नजर आ रहे हैं. उनके साथ एक-दो अन्य लोग भी हैं. जिनका चेहरा नहीं दिख रहा है. उनकी केवल आवाज सुनाई दे रही है, जिसका वीडियो किसी ने बना लिया और वायरल कर दिया.

कहां चल रही थी शराब पार्टी: बताया जा रहा है कि एएसआई कृष्णा कुमार यादव कांड संख्या 11/24 के आरोपी के घर गए थे. इस कांड के वह आईओ थे. इस कारण उनका इस कांड को लेकर आरोपियों से परिचय हुआ था. आरोपियों ने ही एएसआई कृष्णा कुमार यादव को अपने यहां बुलाया और उनके साथ शराब पार्टी की. फिर शराब पार्टी करते एएसआई कृष्णा कुमार यादव का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

24 घंटे में जांच प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश: एएसआई कृष्णा यादव से इस मामले में संपर्क नहीं हो पाने के कारण उनका पक्ष नहीं मिल पाया है. इधर नकरदेई थाना के एएसआई का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि कृष्णा कुमार यादव को निलंबित कर दिया गया है. इस मामले की जांच रक्सौल डीएसपी को सौंपी गई है, डीएसपी को 24 घंटे में जांच प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया गया है.

"एक वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आया. जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए एएसआई कृष्णा यादव निलंबित कर दिया गया है. वहीं मामले की जांच की जिम्मेदारी रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार को सौंपी गई है."- स्वर्ण प्रभात, एसपी

पढ़ें-शराब पार्टी करते हुए वार्ड पार्षद खेल रहा था जुआ, पुलिस ने छापेमारी कर 6 को दबोचा - Liquor party in Nalanda

ABOUT THE AUTHOR

...view details