इटावा:केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने शुक्रवार को इटावा दौरे के दौरान विपक्ष पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाया. बघेल ने कहा कि वोटर लिस्ट चुनाव आयोग की प्रक्रिया के तहत बनती है और केजरीवाल सरकार जाने के डर से झूठे आरोप लगा रहे हैं.
केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल बोले-अरविंद केजरीवाल ने यूपी और बिहार के लोगों का किया अपमान - SP SINGH BAGHEL
केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने शुक्रवार को इटावा दौरे पर पहुंचे, विपक्ष पर किया तीखा प्रहार.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 11, 2025, 10:41 AM IST
मंत्री ने मिल्कीपुर उपचुनाव को 2027 का सेमीफाइनल मानने से इनकार करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं तथा कार्यकर्ताओं की मेहनत से जीत सुनिश्चित है. महाकुंभ विवाद पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह पिकनिक स्पॉट नहीं है और केवल आस्थावान लोगों को ही जाना चाहिए. चंद्रशेखर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह 40 करोड़ सनातनियों का अपमान है.
इस दौरे के दौरान बघेल ने वन विभाग गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की और इटावा सफारी पार्क का भी दौरा किया. उन्होंने संभल दंगों की जांच पर भी टिप्पणी करते हुए तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया. अखिलेश के मिल्कीपुर वाले बयान के सवाल पर कहा कि चुनाव आयोग ईमानदारी से चुनाव कराता है. नाच न आए आंगन टेढ़ा कहा जाता है, हारने के बाद ईवीएम को दोष दिया जाता है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल अधिकारियों के साथ समीक्षा करने के लिए इटावा सुमेर सिंह के लिए गेस्ट हाउस पर पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें :संभल पर सियासत: विपक्ष में फूट, केंद्रीय मंत्री बघेल ने कांग्रेस-सपा पर लगाया तुष्टीकरण का आरोप
यह भी पढ़ें :'बजट से सभी वर्गों का विकास होगा', ईटीवी भारत से बोले केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी बघेल