हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुप्रीम कोर्ट से एसपी शालिनी अग्निहोत्री को राहत, तबादला के आदेश पर लगी रोक - Supreme Court on SP Kangra Transfer - SUPREME COURT ON SP KANGRA TRANSFER

Kangra SP Shalini Agnihotri Gets Relief From SC: एसपी कांगडा शालिनी अग्निहोत्री को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट द्वारा दिए गए कांगड़ा एसपी के तबादले के आदेश पर रोक लगा दी है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 21, 2024, 9:32 PM IST

Updated : Mar 21, 2024, 9:40 PM IST

शिमला: सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा एसपी कांगडा शालिनी अग्निहोत्री का तबादला करने से जुड़े आदेशों पर रोक लगा दी है. पालमपुर के कारोबारी निशांत शर्मा की सुरक्षा से जुड़े मामले में प्रदेश हाईकोर्ट ने 9 जनवरी को उनका तबादला करने के आदेश दिए थे. सुप्रीम कोर्ट ने 9 जनवरी को शालिनी अग्निहोत्री के खिलाफ पारित किए आदेशों पर रोक लगाते हुए मामले पर अगली सुनवाई 15 अप्रैल को निर्धारित की है.

हाईकोर्ट द्वारा अग्निहोत्री का तबादला करने से जुड़े आदेशों को शालिनी अग्निहोत्री ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. उल्लेखनीय है कि पालमपुर के कारोबारी निशांत कुमार शर्मा की सुरक्षा और मामले की स्वतंत्र जांच को लेकर इस मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है. कारोबारी निशांत शर्मा ने एसपी कांगड़ा पर अपने कर्तव्यों के निर्वहन में कोताही का आरोप लगाया था. हाईकोर्ट ने मामले की जांच निष्पक्षता से करवाने की बात कहते हुए पुलिस के दोनों आलाधिकारियों का तबादला आदेश जारी करने के आदेश दिए थे.

इसके बाद डीजीपी कुंडू ने सुप्रीम कोर्ट से राहत पाते हुए अपने तबादले पर स्थगन आदेश प्राप्त किया था. अब शालिनी अग्निहोत्री ने भी सुप्रीम कोर्ट से अपने खिलाफ हाईकोर्ट द्वारा पारित आदेशों पर रोक संबंधी अंतरिम राहत पाई है. उल्लेखनीय है कि पालमपुर के कारोबारी निशांत शर्मा को धमकी से जुड़े मामले में हिमाचल हाई कोर्ट ने डीजीपी व एसपी कांगड़ा को उनकी पोस्टिंग से अन्यत्र तैनात करने के आदेश दिए थे. बाद में मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. वहां से पहले संजय कुंडू को राहत मिली और अब एसपी शालिनी अग्निहोत्री को भी राहत मिली है.

ये भी पढ़ें:नशा मुक्ति केंद्र खोलने की नीयत नहीं सरकार की, हाईकोर्ट ने तीखी टिप्पणी के साथ मांगी ताजा स्टेट्स रिपोर्ट

Last Updated : Mar 21, 2024, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details