ETV Bharat / state

हिमाचल में फायर सीजन को लेकर तैयारियां, जंगलों की आग को रोकने के लिए डीसी हमीरपुर ने विभागों को दिए निर्देश - HAMIRPUR FOREST FIRE

हिमाचल में फायर सीजन में जंगलों को आग की चपेट से बचाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं.

DC Hamirpur on Hamirpur Fire Season
डीसी हमीरपुर ने फायर सीजन के लिए तैयारियों के दिए निर्देश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 21, 2025, 7:24 AM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में गर्मियों के सीजन में जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती है. हर साल हिमाचल में बड़ी संख्या में जंगल और वन संपदा आग की भेंट चढ़ जाते हैं. ऐसे में आगामी गर्मी के सीजन के लिए तैयारियां अभी से शुरू हो गई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा जंगलों को आग की चपेट में आने से बचाया जा सके और अगर कहीं आग लगती है तो उस पर भी जल्द से जल्द काबू पाया जा सके.

जंगलों की आग को रोकने पर चर्चा

जिला हमीरपुर में भी प्रशासन द्वारा जंगलों में आग की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. वीरवार को डीसी हमीरपुर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने डीडीएमए, वन विभाग, होमगार्ड्स एवं अग्निशमन, राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में आगामी गर्मी के सीजन के दौरान जंगलों में आग की घटनाओं को रोकने और जिले में कहीं पर भी आग लगने पर उसे तुरंत नियंत्रित करने की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई.

विभागों को दिए ये निर्देश

इस मौके पर डीसी हमीरपुर ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की वे जिले में आग की आशंकाओं वाले संवेदनशील इलाकों को पहले से चिन्हित करके रखें और इसकी सूची डीडीएमए और अग्निशमन विभाग के साथ साझा करें. इसके साथ ही अग्निशमन विभाग भी जिले भर के संवेदनशील इलाकों के हाइड्रेंटों को चेक करे. खराब हाइड्रेंटों की मरम्मत करें और नए हाइड्रेंटों के निर्माण के लिए चिह्नित जगहों की सूची डीडीएमए एवं जल शक्ति विभाग को भेजें. डीसी हमीरपुर ने जिले में सभी जलस्रोतों, तालाबों और सरोवरों की मैपिंग करने के निर्देश भी दिए हैं.

DC Hamirpur on Hamirpur Fire Season
हमीरपुर में फायर सीजन को लेकर बैठक (ETV Bharat)

डीसी हमीरपुर अमरजीत सिंह ने कहा, "कई लोग खेतों और घासनियों की सफाई के दौरान आग लगा देते हैं. जिससे वन संपदा और पर्यावरण का भारी नुकसान होता है. इसे लेकर आम लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसमें कला जत्थों की मदद भी ली जाएगी. पंचायत जनप्रतिनिधियों, आपदा मित्रों, महिला मंडलों, युवक मंडलों और अन्य सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं की मदद से पंचायत स्तर पर वालंटियर्स तैयार किए जाएंगे, जोकि जंगलों की आग को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं."

वालंटियर्स को सक्रिय करने के निर्देश

डीसी हमीरपुर ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, वन विभाग और ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा वालंटियर्स को सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि होमगार्ड्स एवं अग्निशमन विभाग और वन विभाग को अगर जरूरी उपकरणों या अन्य संसाधनों की जरूरत है तो इनकी सूची तुरंत डीडीएमए को भेजें. बैठक में फायर सीजन से संबंधित अन्य प्रबंधों को लेकर भी चर्चा की गई. इस मौके पर जिला राजस्व अधिकारी जगदीश सांख्यान ने फायर सीजन की तैयारियों को लेकर विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया. होमगार्ड्स के कमांडेंट विनय कुमार और अन्य अधिकारियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखे.

ये भी पढ़ें: कुल्लू के होमस्टे में मिल रहा हिमाचली व्यंजनों का जायका, पर्यटकों को भा रहा पहाड़ी खाने का स्वाद, नौकरी छोड़ संपदा ने अपनाया स्वरोजगार

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में गर्मियों के सीजन में जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती है. हर साल हिमाचल में बड़ी संख्या में जंगल और वन संपदा आग की भेंट चढ़ जाते हैं. ऐसे में आगामी गर्मी के सीजन के लिए तैयारियां अभी से शुरू हो गई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा जंगलों को आग की चपेट में आने से बचाया जा सके और अगर कहीं आग लगती है तो उस पर भी जल्द से जल्द काबू पाया जा सके.

जंगलों की आग को रोकने पर चर्चा

जिला हमीरपुर में भी प्रशासन द्वारा जंगलों में आग की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. वीरवार को डीसी हमीरपुर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने डीडीएमए, वन विभाग, होमगार्ड्स एवं अग्निशमन, राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में आगामी गर्मी के सीजन के दौरान जंगलों में आग की घटनाओं को रोकने और जिले में कहीं पर भी आग लगने पर उसे तुरंत नियंत्रित करने की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई.

विभागों को दिए ये निर्देश

इस मौके पर डीसी हमीरपुर ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की वे जिले में आग की आशंकाओं वाले संवेदनशील इलाकों को पहले से चिन्हित करके रखें और इसकी सूची डीडीएमए और अग्निशमन विभाग के साथ साझा करें. इसके साथ ही अग्निशमन विभाग भी जिले भर के संवेदनशील इलाकों के हाइड्रेंटों को चेक करे. खराब हाइड्रेंटों की मरम्मत करें और नए हाइड्रेंटों के निर्माण के लिए चिह्नित जगहों की सूची डीडीएमए एवं जल शक्ति विभाग को भेजें. डीसी हमीरपुर ने जिले में सभी जलस्रोतों, तालाबों और सरोवरों की मैपिंग करने के निर्देश भी दिए हैं.

DC Hamirpur on Hamirpur Fire Season
हमीरपुर में फायर सीजन को लेकर बैठक (ETV Bharat)

डीसी हमीरपुर अमरजीत सिंह ने कहा, "कई लोग खेतों और घासनियों की सफाई के दौरान आग लगा देते हैं. जिससे वन संपदा और पर्यावरण का भारी नुकसान होता है. इसे लेकर आम लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसमें कला जत्थों की मदद भी ली जाएगी. पंचायत जनप्रतिनिधियों, आपदा मित्रों, महिला मंडलों, युवक मंडलों और अन्य सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं की मदद से पंचायत स्तर पर वालंटियर्स तैयार किए जाएंगे, जोकि जंगलों की आग को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं."

वालंटियर्स को सक्रिय करने के निर्देश

डीसी हमीरपुर ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, वन विभाग और ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा वालंटियर्स को सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि होमगार्ड्स एवं अग्निशमन विभाग और वन विभाग को अगर जरूरी उपकरणों या अन्य संसाधनों की जरूरत है तो इनकी सूची तुरंत डीडीएमए को भेजें. बैठक में फायर सीजन से संबंधित अन्य प्रबंधों को लेकर भी चर्चा की गई. इस मौके पर जिला राजस्व अधिकारी जगदीश सांख्यान ने फायर सीजन की तैयारियों को लेकर विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया. होमगार्ड्स के कमांडेंट विनय कुमार और अन्य अधिकारियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखे.

ये भी पढ़ें: कुल्लू के होमस्टे में मिल रहा हिमाचली व्यंजनों का जायका, पर्यटकों को भा रहा पहाड़ी खाने का स्वाद, नौकरी छोड़ संपदा ने अपनाया स्वरोजगार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.