रोहतास: अपनी दंबगई और हनक दिखाने के लिए बाउंसर रखना अब मंहगा पड़ सकता है. रोहतास में बाउंसर रखने के बढ़ते क्रेज को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने बाउंसर रखने वालों को स्थानीय थाना को सूचित करने का निर्देश दिया है. बिना सूचना के बाउंसर रखने वालों के खिलाफ स्थानीय थाना की पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई कर सकती है. बाउंसर रखने की सूचना देने के बाद स्थानीय पुलिस बाउंसर का सत्यापन करेगी.
बाउंसर में तैनात जवानों का पुलिस करेगी सत्यापन: रोहतास के एसपी रौशन कुमार के इस निर्देश के बाद वैसे नेता व हथियार के बल पर हनक दिखाने वाले लोगों में हड़कंप मचा है. एसपी ने बताया कि अब हर थाना की पुलिस ऐसे बाउंसर रखने वालों की सूची तैयार कर उनका सत्यापन करेगी. बाउंसर के रूप में तैनात जवान को किस सुरक्षा एजेंसी ने तैनात किया है. बाउंसर के पास किस हथियार का लाइसेंस हैं, वह लाइसेंस किस राज्य के लिए निर्गत है. यह सारी जानकारी लेगी, ताकि अगर उस बाउंसर के द्वारा कभी किसी तरह की घटना की जाए तो बाउंसर को रखने वाले के साथ- साथ बाउंसर के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके.
रोहतास में मिली थी शिकायत:एसपी ने बताया कि विगत सप्ताह रोहतास और आसपास के जिले में कुछ व्यक्तियों के द्वारा निजी अंगरक्षक व हथियार से लैस बाउंसर को साथ लेकर सार्वजनिक स्थानों पर घूमने की बात संज्ञान में आई थी. वैसे लोगों के विरुद्ध रोहतास पुलिस कड़ी से कड़ी कर कार्रवाई करेगी.