भोपाल।विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बीजेपी की एकतरफा जीत के बाद कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मिलकर एक बार फिर बीजेपी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरेगी. मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में दोनों पार्टियां एक साथ चुनाव मैदान में उतरेंगी. इन दोनों सीट पर समाजवादी पार्टी कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव में काम करेगी. समाजवादी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने कहा कि 'हम गठबंधन में हैं और अभी की स्थिति में मिलकर ही चुनाव लड़ेंगे. समाजवादी पार्टी प्रदेश में अपना संगठन मजबूत कर रही है और इसके लिए प्रदेश की कार्यकारिणी गठित की जा चुकी है.
सागर मामले में लगाए गंभीर आरोप
समाजवादी पार्टी ने सागर जिले में दलित युवती की हत्या के मामले में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. पूर्व विधायक सुनीलम ने आरोप लगाया कि 'पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह का आरोपियों को संरक्षण है. उधर पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करने के स्थान पर कार्रवाई के नाम पर पीड़ितों को ही धमका रही है. उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. समाजवादी पार्टी ने पीड़ितों पर दर्ज पुलिस प्रकरण वापस लेने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.' गौरतलब है कि सागर जिले के खुरई बरोदिया नौरागीर में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पिछले दिनों मृतक की बहन की भी मौत हो गई थी.
यहां पढ़ें... |