उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने BJP सरकार पर साधा निशाना, बोले-अयोध्या में लोगों को उजाड़ा गया - MIRZAPUR NEWS

मिर्जापुर के विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में सांसद ने किए दर्शन-पूजन

विंध्याचल धाम में दर्शन करने पहुंचे सपा सांसद अवधेश प्रसाद.
विंध्याचल धाम में दर्शन करने पहुंचे सपा सांसद अवधेश प्रसाद. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 1, 2025, 6:20 PM IST

मिर्जापुर :समाजवादी पार्टी से फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद बुधवार को विंध्याचल धाम पहुंचे. नए साल पर सांसद अवधेश प्रसाद ने मां विंध्यवासिनी के दर्शन के साथ पूजन अर्चन किया. इस दौरान सांसद ने प्रदेश में बेरोजगारी और महंगाई को लेकर के भाजपा सरकार पर निशाना साधा. कहा कि अयोध्या की जीत मेरी नहीं, राम भक्तों की जीत थी. प्रभु राम के लोगों की कृपा से जीत मिली. भाजपा ने भगवान राम प्रभु की मर्यादा को तोड़ा है. अयोध्या में लोगों को उजाड़ा गया है. किसानों की जमीन कौड़ियों के भाव ली गई है.

विंध्याचल धाम में दर्शन करने पहुंचे सपा सांसद अवधेश प्रसाद. (Video Credit; ETV Bharat)

मिर्जापुर के विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में दर्शन करने पहुंचे सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा पर मर्यादा पुरुषोत्तम की मर्यादा तोड़ने का आरोप लगाया. कहा कि भाजपा को मैंने धूल नहीं चटाई है, फैजाबाद की देव तुल्य जनता, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, वीर हनुमान, सरयू नदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की कृपा से उन्हें जीत मिली है. साथ ही कहा कि महंगाई और बेरोजगारी दूर नहीं हो रही. भाग्यशाली हैं कि नव वर्ष के प्रथम दिन माता विंध्यवासिनी के चरणों में आशीर्वाद का मौका मिला है.

अवधेश प्रसाद ने कहा कि उन्होंने प्रार्थना की है कि देश में लोग स्वस्थ रहें, भाईचारा बना रहे. देश के करोड़ों नौजवान बेरोजगार हैं. सरकारी नौकरी नहीं है. किसान-युवा परेशान हैं. अपनी जीत पर उन्होंने कहा कि अयोध्या मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की धरती है. प्रभु श्रीराम के लोगों की कृपा से सामान्य सीट से सांसद बनने का मौका मिला है. जो देश दुनिया में चर्चा का विषय बना है.

कहा कि माता विंध्यवासिनी से प्रार्थना की है कि देश में शांति बनी रहे. फैजाबाद के लोगों की उम्मीद की मर्यादा बचा सकू. जिसे भारतीय जनता पार्टी ने तोड़ा है. कितने लोगों का घर उजाड़ दिया, कितने लोगों को बेघर कर दिया, करोड़ों की संपत्ति किसानों की कौड़ी के भाव ली गई. किसानों को उचित मुआवजा मिल सके और उजड़े लोगों को बसा सकूं, इस कामना के साथ धाम आया था.

यह भी पढ़ें : संभल में रानी की बावड़ी की खोदाई में ASI को मिले खतरनाक संकेत; भीतर से उठ रहा धुंआ, काम रोका गया - SAMBHAL RANI STEPWELL DIGGING

ABOUT THE AUTHOR

...view details