दुर्ग: दुर्ग महिला थाने में पारिवारिक मामलों की काउंसिलिंग करने वाली 7 काउंसलर्स को एसपी ने हटा दिया है. इन पर काउंसिलिंग के दौरान दुर्व्यवहार और पक्षपात करने का आरोप लगा था. यही कारण है कि एसपी ने इन सात काउंसलर्स को हटाने का काम किया.
18 पुलिसकर्मियों को किया गया था तैनात: दरअसल दुर्ग महिला थाने में 18 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी, जिसमें से दो को हाल ही में सस्पेंड किया गया है. दो मैटरनिटी और अन्य अवकाश पर हैं. दो महिला पुलिस कर्मी नाइट ड्यूटी करती हैं, शेष 12 जनरल शिफ्ट ड्यूटी करती हैं. थाने में काउंसलर्स की संख्या 18 थी, जो कि थाने के बल से काफी ज्यादा थी. पूर्व में महिला थाने में पहुंचने वाले पारिवारिक मामलों की काउंसलिंग के लिए 18 काउंसलर्स की नियुक्ति की गई थी, जहां पारिवारिक मामलों को परामर्श के माध्यम से सुलझाने का प्रयास किया जाता रहा. हालांकि इस बीच एसपी के पास लगातार महिला थाने में काउंसलर की ओर से दुर्व्यवहार और पक्षपात किए जाने की शिकायतें मिल रही थीं.