छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग थाने में एक साथ सात काउंसलर्स पर गिरी गाज, जानिए क्या है वजह ? - SP removed counselors in Durg - SP REMOVED COUNSELORS IN DURG

दुर्ग महिला थाने में 7 काउंसलर्स के खिलाफ एसपी को गंभीर शिकायत मिली थी. एसपी जितेंद्र शुक्ला ने इस केस में एक्शन लिया और सातों काउंसलर्स को थाने से हटा दिया गया है.

Durg Womens Police Statio
दुर्ग एसपी का एक्शन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 26, 2024, 9:24 PM IST

दुर्ग: दुर्ग महिला थाने में पारिवारिक मामलों की काउंसिलिंग करने वाली 7 काउंसलर्स को एसपी ने हटा दिया है. इन पर काउंसिलिंग के दौरान दुर्व्यवहार और पक्षपात करने का आरोप लगा था. यही कारण है कि एसपी ने इन सात काउंसलर्स को हटाने का काम किया.

18 पुलिसकर्मियों को किया गया था तैनात: दरअसल दुर्ग महिला थाने में 18 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी, जिसमें से दो को हाल ही में सस्पेंड किया गया है. दो मैटरनिटी और अन्य अवकाश पर हैं. दो महिला पुलिस कर्मी नाइट ड्यूटी करती हैं, शेष 12 जनरल शिफ्ट ड्यूटी करती हैं. थाने में काउंसलर्स की संख्या 18 थी, जो कि थाने के बल से काफी ज्यादा थी. पूर्व में महिला थाने में पहुंचने वाले पारिवारिक मामलों की काउंसलिंग के लिए 18 काउंसलर्स की नियुक्ति की गई थी, जहां पारिवारिक मामलों को परामर्श के माध्यम से सुलझाने का प्रयास किया जाता रहा. हालांकि इस बीच एसपी के पास लगातार महिला थाने में काउंसलर की ओर से दुर्व्यवहार और पक्षपात किए जाने की शिकायतें मिल रही थीं.

महिला थाने के काउंसलर्स के खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही थी. महिला थाने को सशक्त बनाने के लिए कुछ काउंसलर को हटाया गया. आगे थाने के स्टाफ को ट्रेनिंग देकर थाने को सशक्त बनाया जाएगा. -जितेंद्र शुक्ला, एसपी

शिकायत के बाद इन सातों को हटाया गया: यही कारण है कि एसपी ने काउंसलर विभा सिंह, संगीता सिंह, गौरी चक्रवर्ती को दुर्व्यवहार और पक्षपात की शिकायत के बाद हटा दिया है. वहीं, सरिता सिंह, अनीसा सुल्ताना, मीना सुशील और प्रभा गुप्ता को लगातार अनुपस्थिति के चलते हटाया है.

मंत्री के हत्यारे पहुंचे सलाखों के पीछे, जानिए क्यों रची गई थी साजिश - Mantri Yadav Murder Case
दुर्ग में मासूम से दरिंदगी, छत से बच्ची को रिश्तेदार ने फेंका, आरोपी गिरफ्तार - Girl Thrown From Roof In Durg
दुर्ग का खूंखार हिस्ट्रीशीटर बालोद से गिरफ्तार, जानिए कैसे मिली पुलिस को कामयाबी ? - Youth Assaulted In Durg

ABOUT THE AUTHOR

...view details