जौनपुर :जिले में अलाव का स्थान बदलने के विवाद में सपा सभासद और भाजपा नेता के बीच जमकर बवाल हो गया. बवाल इस कदर बढ़ा कि सपा सभासद ने चेयरमैन के कक्ष में ही भाजपा नेता को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल भी हो रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस आरोपी सभासद को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई. गिरफ्तारी की खबर मिलते ही अन्य सभासदों में आक्रोश व्याप्त हो गया. सभी कोतवाली पहुंच गए. सभासदों ने इस घटना के पीछे चेयरमैन परिवार की मनमानी बताया.
भाजपा नेता की सपा पार्षद से हुई बहस :कोतवाली स्थित नगर पालिका परिषद जौनपुर द्वारा ठंड को देखते हुए नगर में अलाव जलवाया जा रहा है. अलाव की संख्या कम होने से नगर पालिका प्रशासन पर सवालिया निशान भी लग रहा है. नगर पालिका से चंद कदम की दूरी पर स्थित एक दुकान के सामने जलाए जा रहे अलाव के स्थान परिवर्तन को लेकर सभासद दीपक जायसवाल नगर पालिका परिषद पहुंचे. चेयरमैन की गैर मौजूदगी में उनके पति राम सूरत मौर्या जन समस्याओं का निस्तारण कर रहे थे. दीपक चेयरमैन पति से अपनी शिकायत दर्ज करा रहे थे. इसी बीच कक्ष में मौजूद ख्वाजगी टोला वार्ड के भाजपा नेता शिव शंकर साहू की दीपक से बहस हो गई. इस पर सपा सभासद दीपक ने एक जोरदार थप्पड़ भाजपा नेता को जड़ दिया. अचानक हुए घटनाक्रम से चेयरमैन के चैंबर में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. थप्पड़ की गूंज चेयरमैन व अन्य लोगों को हुई तो सभी ने आक्रोशित होकर सभासद दीपक जायसवाल पर हमला बोलने का प्रयास किया. लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने स्थिति को संभाल लिया. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी दीपक को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई. दीपक की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही भारी संख्या में लोगों ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत की. सभासद रेनू पाठक, मुकेश सिंह व जगदीश मौर्या ने इस घटना का जिम्मेदार कई और लोगों को ठहराया है.