लखनऊ : लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन एक बार फिर हो गया है. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हुआ था, तब यूपी के 'दो लड़कों' राहुल गांधी और अखिलेश यादव की खूब चर्चा रही थी. हालांकि बाद में सपा ने इस गठबंधन को अपनी गलती बताते हुए भविष्य में कांग्रेस के साथ गठबंधन न करने की बात कही थी. अब जबकि तमाम अटकलों को दरकिनार कर एक बार फिर दोनों पार्टियों में गठबंधन हो गया है, तो यह समझना जरूरी है कि आखिर इसका लाभ सपा को ज्यादा मिलेगा या कांग्रेस को अथवा दोनों ही पार्टियां लाभान्वित होंगी.
2017 के विधानसभा चुनावों में सपा-कांग्रेस गठबंधन पर चर्चा करें तो कांग्रेस पार्टी सौ सीटों पर चुनाव लड़ी और उसे सिर्फ सात सीटों पर जीत हासिल हुई. इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर 6.25 प्रतिशत रहा. 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर 11.65 प्रतिशत था 2022 के विधानसभा चुनावों में यह वोट शेयर घटकर 3.25 प्रतिशत रह गया है. इन आंकड़ों से साफ है कि पिछले 10 साल में प्रदेश में कांग्रेस पार्टी लगातार रसातल में जा रही है. यदि पिछले तीन लोकसभा चुनावों के वोट शेयर पर गौर करें तो 2009 में 18.25 प्रतिशत, 2014 में 7.53 प्रतिशत और 2019 में 6.36 प्रतिशत वोट शेयर कांग्रेस पार्टी का रहा था. यानी लोकसभा और विधानसभा दोनों में भी कांग्रेस पार्टी का जनाधार लगातार गिरता जा रहा है.
समाजवादी पार्टी ने 2012 में 401 सीटों पर चुनाव लड़ा और 224 पर जीत हासिल की. इस चुनाव में पार्टी को 29.29 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए. 2017 में समाजवादी पार्टी को 47 सीटें मिली थीं और उसका वोट शेयर 21.82 प्रतिशत रहा था. यदि 2022 के विधानसभा चुनावों की चर्चा करें तो इस चुनाव में सपा को 111 सीटें प्राप्त हुई थीं और उसे 32.06 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए थे. लोकसभा चुनावों की बात करें तो वर्ष 2009 में सपा को 23 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. 2014 और 2019 में भी पार्टी ने पांच-पांच सीटें हासिल की थीं. साफ है कि अपवाद छोड़ दें तो दोनों ही पार्टियों ने पिछले 10 सालों में प्रदेश में अपना जनाधार लगातार खोया है. सपा ने 2019 में बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया था. जिसमें बसपा को लाभ मिला था और वह प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब रही थी. चुनाव नतीजों के कुछ माह बाद मायावती ने सपा से यह कहते हुए गठबंधन तोड़ने का फैसला किया था कि सपा अपना वोट बैंक बसपा की ओर ट्रांसफर नहीं करा सकी.