AMBEDKAR PICTURE WREATH CONTROVERSY रामपुर :इंडिया गठबंधन सपा प्रत्याशी मोहिबुल्लाह नदवी ने रविवार को अंबेडकर जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसमें मंच पर मौजूद सभी लोगों ने डॉ. अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद कुछ लोगों को ऐसा लगा कि सपा प्रत्याशी ने तस्वीर पर फूल नहीं चढ़ाया. कार्यक्रम के बाद मीडिया कर्मियों ने इसे लेकर सवाल पूछे तो उन्होंने महज इतना कहा कि उन्होंने अपने तरीके से माल्यार्पण किया है. इसके बाद वह तेजी से निकल गए. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. हालांकि ईटीवी भारत वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
अंबेडकर जयंती पर रविवार को शहर में कई जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में इंडिया गठबंधन की ओर से भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन के सभी पार्टियों के पदाधिकारी थे. सपा प्रत्याशी मोहिबुल्लाह नदवी भी पहुंचे थे. इस दौरान मंच पर मौजूद अतिथि एक-एक कर डॉ. अंबेडकर की तस्वीर पर फूल चढ़ा रहे थे. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद कुछ लोगों को लगा कि सपा प्रत्याशी तस्वीर पर पुष्प चढ़ाने से रह गए हैं.
सपा प्रत्याशी ने भूलवश ऐसा किया या पुष्प अर्पित करते समय उन्हें कोई देख नहीं पाया, इसे लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं. कार्यक्रम के बाद सपा प्रत्याशी मोहिबुल्लाह नदवी बाहर जाने लगे तो मीडिया कर्मियों ने उनसे सवाल पूछे तो उनका कहना था कि उन्होंने अपने तरीके से माल्यार्पण किया है. इसके बाद वह तेजी से जाने लगे, इस दौरान भी मीडिया कर्मी सवाल पूछते रहे. इस पर सपा प्रत्याशी के सुरक्षा कर्मी उन्हें तेजी से लेकर बाहर चले गए. धक्का-मुक्की होने की भी बात भी सामने आ रही है.
मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है. जानकारी जुटाने पर पता चला है कि 14 अप्रैल को बिलासपुर के गुजरेला गांव में कांग्रेस के पूर्व विधायक संजय कपूर ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को लेकर एक जनसभा का आयोजन किया था. इस दौरान अंबेडकर जयंती पर भी कार्यक्रम रखा गया था. वहीं इस बारे में पार्टी का कोई भी पदाधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.
यह भी पढ़ें :राम मंदिर में 4 दिन तक नहीं होंगे रामलला के VIP दर्शन, आरती पास भी निरस्त, पढ़िए डिटेल