हजारीबाग: इस मानसून में हजारीबाग में अधिक से अधिक पौधारोपण की दिशा में समाज का हर सदस्य काम कर रहा है. हजारीबाग के ग्रीन मैन के नाम से मशहूर डॉक्टर मनोज कुमार ने बालक रोपण अभियान अभियान की शुरुआत की है. मेरी धरती मेरी जिम्मेदारी समूह के बैनर तले इस अभियान की शुरुआत की गई है. हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने भी समाहरणालय परिसर में पौधारोपण कर अपनी जिम्मेदारी निभाई.
एसपी ने कहा कि इस मानसून में हर हजारीबागवासी अपने हाथों से कम से कम एक पेड़ जरूर लगाएं और उसकी सुरक्षा भी करें. उन्होंने यह भी कहा कि कई ऐसे लोग हैं जिनके पास जमीन नहीं है, उन्हें दूसरों के पेड़ों की सुरक्षा करनी चाहिए. ताकि आने वाले दिनों में वह पौधा पेड़ हो सके. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हजारीबाग में गर्मी बढ़ रही है, अगर पौधे नहीं लगाए गए और उनकी सुरक्षा नहीं की गई, तो वह दिन दूर नहीं जब लोग हजारीबाग आने से कतराने लगेंगे.
हजारीबाग में 5000 से अधिक पेड़ लगाने और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने वाले शिक्षक डॉक्टर मनोज कुमार ने अभियान की शुरुआत की. उन्हें कई लोगों का समर्थन भी मिल रहा है. जिसमें छात्रों की संख्या अधिक है. मनोज कुमार ने वृक्षारोपण को धर्म से जोड़ दिया है ताकि अधिक से अधिक लोग इस पुण्य कार्य में हाथ बंटा सकें. वृक्षारोपण के समय मंत्र पढ़े जाते हैं और शंख बजाया जाता है.
जब मनोज कुमार ने इस अभियान की शुरुआत की थी तो उन्हें किसी का सहयोग नहीं मिला था. लेकिन आज उनके प्रयास इतने बढ़ गए हैं कि समाज का हर वर्ग उनके साथ आगे बढ़ रहा है. इस मानसून को यादगार बनाने के लिए हर किसी को अपने घर में एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए.