सोनीपत:हरियाणा के सोनीपत में सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. सोनीपत से लौट रहे एक कार चलाक का संतुलन बिगड़ने की वजह से वह कार समेत पश्चिम यमुना लिंक नहर में गिर गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. खुबडू झाल पुलिस चौकी इंचार्ज संदीप कुमार ने बिना किसी देरी के युवक को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी और युवक की जान बचा ली. युवक को इलाज के लिए खानपुर मेडिकल में दाखिल करवाया जहां वह खतरे से बाहर है.
'नहर से युवक को सुरक्षित निकाला': चौकी इंचार्ज संदीप ने बताया कि 'गोहाना के चिड़ाना गांव का रहने वाला रितेश सोनीपत में एक कंपनी में नौकरी करता है. वह अपनी कार में सवार होकर सोनीपत से अपने गांव लौट रहा था. तो खुबडू झाल के पास पहुंचते ही कार का संतुलन बिगड़ गया और सडक किनारे खड़े पेड़ से टकराते हुए कार नहर में गिर गई. वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने हादसे की सूचना तुरंत डायल-112 को दी. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के साथ लगती पुलिस चौकी में संपर्क किया'.