उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फिल्म निर्देशकों को भाया पिथौरागढ़, अक्टूबर में होगी बॉलीवुड फिल्म 'सरकारी रोजगार' की शूटिंग - film government employment - FILM GOVERNMENT EMPLOYMENT

film government employment will shot in Pithoragarh पिथौरागढ़ में बॉलीवुड फिल्म सरकारी रोजगार के गानों की शूटिंग होगी. अक्टूबर से फिल्म के गानों की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी. ये जानकारी फिल्म के निर्देशक विकास प्रजापत ने दी है. पढ़ें पूरी खबर..

film government employment
पिथौरागढ़ पहुंचे फिल्म सरकारी रोजगार के निर्देशक (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 3, 2024, 4:59 PM IST

पिथौरागढ़: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में बॉलीवुड फिल्म सरकारी रोजगार की शूटिंग होने जा रही है. इसी क्रम में आज फिल्म के निर्देशक विकास प्रजापत पिथौरागढ़ पहुंचे. इसी बीच उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़ में कई धार्मिक और मनोहर स्थल हैं. यहां की सुंदरता फिल्म इंडस्ट्रीज के लिए बेहतर उपयोगी हो सकती है. जिसको देखते हुए रैड लेपर्ड प्रोडक्शन के बैनर तले सरकारी रोजगार फिल्म की शूटिंग होने जा रही है.

पिथौरागढ़ में फिल्म सरकारी रोजगार की होगी शूटिंग:फिल्म के निर्देशक विकास प्रजापत ने बताया कि पिथौरागढ़ में फिल्म सरकारी रोजगार के पांच गानों की शूटिंग होगी. शूटिंग आगामी अक्टूबर माह से शुरू होगी. फिल्म में पिथौरागढ़ और डीडीहाट के खूबसूरत स्थलों का फिल्मांकन होगा. उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़ की वादियां बेहतर खूबसूरत हैं. हवाई पट्टी और अच्छी सड़कों को चलते यहां पहुंचना भी आसान है.

फिल्म में स्थानीय कलाकारों को मिलेगा अवसर:विकास प्रजापत ने बताया कि यहां की लोकेशन आने वाले दिनों में बॉलीवुड के अन्य निर्देशकों को भी अपनी ओर खींच लाएंगी. जिससे पर्यटन के क्षेत्र में जिले को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ क्षेत्र ओम पर्वत और आदि कैलाश के लिए जाना जाता है और फिल्म शूटिंग होने से यहां की और प्रसिद्धि बढ़ेगी. वहीं, कास्टिंग डायरेक्टर संदीप प्रजापत ने कहा कि पिथौरागढ़ में होने वाली शूटिंग में स्थानीय कलाकारों को भी अवसर दिया जाएगा. शूटिंग के लिए स्थल चयनित कर लिये गए हैं.

निर्देशक विकास प्रजापत का हुआ भव्य स्वागत:लाइव ड्रीम प्रोडक्शन के महेंद्र सिंह लुंठी, अशोक भंडारी, ललित पुनेड़ा, ललित पाटनी, ललित धानिक, लाखन ठकुराठी संतोष फुलेरा और स्थानीय लोगों द्वारा विकास प्रजापत को कुमाऊंनी टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details