सोनभद्र: बभनी थाना क्षेत्र में प्रयागराज से कुंभ स्नान करके वापस जा रहे श्रद्धालुओं द्वारा शौचालय प्रयोग करने के विवाद में पेट्रोल पंप संचालक ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ वापस जा रहे श्रद्धालुओं पर जमकर लाठियां बरसाईं.
दरअसल, महिलाएं बच्चों के साथ वापस लौट रही थीं. इसी दौरान पेट्रोल पंप का शौचालय प्रयोग करने पर पेट्रोल पंप के संचालक ने आपत्ति जताई. श्रद्धालुओं के विरोध करने पर उन्हें लाठी-डंडों से पीटा. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसके बाद पुलिस ने पेट्रोल पंप संचालक समेत 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें -प्रयागराज महाकुंभ; सौ रुपये में एक दिन के लिए आश्रय स्थल में मिलेगा ठिकाना, शौचालय-स्नानघर की सुविधा भी मिलेगी - PRAYAGRAJ MAHA KUMBH 2025
बभनी थाना क्षेत्र के डूभा गांव में स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल पंप के संचालक का लाठी डंडे भांजने का वीडियो सामने आया है. इसमें पेट्रोल पंप संचालक कर्मचारियों के साथ मिलकर श्रद्धालुओं पर लाठी बरसा रहा है. इस मामले की सूचना मिलने पर बभनी थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. विकास खण्ड बभनी के डूभा गांव के समीप स्थित पेट्रोल पंप पर छत्तीसगढ़ जा रहे श्रद्धालुओं द्वारा शौचालय प्रयोग करने के बाद पेट्रोल पंप संचालक ने ताला बंद कर दिया.
इसको लेकर श्रद्धालुओं से हुई नोक-झोंक के बाद पेट्रोल पंप संचालकों ने लाठी डंडे से लैस होकर कर्मचारियों के साथ मिलकर मारपीट की. इस मामले में बभनी थाने के प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि श्रद्धालुओं द्वारा शौचालय प्रयोग करने के विवाद में पेट्रोल पंप संचालक ने लाठी डंडे बरसाये. सुनील कुमार, नागेन्द्र कुमार, भूपेंद्र सिंह , निवासी चोलापुर वाराणसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें -फर्रुखाबाद में खबर का असर; विद्यालय में होने लगा शौचालय का निर्माण, बच्चों-शिक्षकों की दूर होगी समस्या - FARRUKHABAD NEWS