सोनभद्र :घोरावल थाना क्षेत्र के खरुआव गांव में गुरुवार सुबह जंगली जानवर के हमले से स्कूल जा रहा एक छात्र लहूलुहान हो गया. उसे गंभीर हालत में सामुदायिक अस्पातल में भर्ती कराया गया है. वहीं छात्र के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने जंगली जानवर को भेड़िया समझकर पीट पीट कर लाठी डंडों से मार डाला. वन अधिकारियोंं के मुताबिक ग्रामीणों ने सियार को भेड़िया समझ कर पीट पीट कर मार दिया है. सियार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
मामला घोरावल थाना क्षेत्र के खरुआव गांव का है. यहां के कंपोजिट विद्यालय में सोहित कुमार मौर्य (13) पुत्र कमला सिंह कक्षा सात का छात्र है. गुरुवार सुबह सोहित विद्यालय जाने के लिए निकला था. गांव के बाहर पहुंचने पर रास्ते में उस पर एक सियार ने हमला कर दिया और उसके पैर में काट लिया. सोहित ने खुद को सियार के चंगुल से छुड़ाने के साथ सोर मचा दिया. छात्र के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीणों में भेड़िया आने की खबर दहशत फैल गई. इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण लाठी डंडे लेकर मौके पर पहुंचे गए और जंगली जानवर को घेर कर मार डाला. बाद में पता चला कि जंगली जानवर सियार था. छात्र का सीएचसी घोरावल में इलाज चल जा रहा है.