उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी आदित्यनाथ ने खेल महाकुंभ को सराहा, कहा-जिला स्तर पर भी आयोजन हो - KHEL MAHA KUMBH SONBHADRA

विधायक खेल महाकुंभ के समापन मौके पर पहुंचे सीएम योगी ने सोनभद्रवासियों को महाकुंभ में पहुंचने का आमंत्रण भी दिया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 16, 2025, 8:01 PM IST

सोनभद्र : सोनभद्र के डायट मैदान में गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे. यहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा आयोजित विधायक खेल महाकुंभ का समापन किया. सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने ही सीनियर सिटीजन की रोचक रस्साकस्सी प्रतियोगिता और बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान सीएम योगी ने प्रतिभागियों की हौसला आफजाई भी की. अंत में खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी की ऊर्जा राजधानी सोनभद्र की पावन धरती को मैं नमन करता हूं. शिक्षा स्वास्थ्य और अन्य विकास योजनाओं के साथ-साथ खेलकूद की गतिविधियों को भी आगे बढ़ाना जरूरी है. सोनभद्र में पर्यटन, पुरातात्विक स्थानों के विकास के साथ-साथ यह जिला ऊर्जा की राजधानी है. यहां से 12 हजार मेगावाॅट बिजली का उत्पादन होता है.

खेल महाकुंभ के समापन समारोह को संबोधित करते सीएम योगी. (Video Credit : ETV Bharat)

सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार हर गांव में खेल का मैदान, ब्लाॅक स्तर पर मिनी स्टेडियम और जिला स्तर पर स्टेडियम का निर्माण करवा रही है. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ओलंपिक एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को नगद धनराशि दी जा रही है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश सरकार सरकारी नौकरी दे रही है. अब तक 500 से अधिक खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी चुकी है. इस खेल महाकुंभ में 11 हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. यह एक बहुत अच्छा प्रयास है. इसके लिए मैं विधायक भूपेश चौबे को बधाई देता हूं. सभी खिलाड़ी और सहयोगी भी बधाई के पात्र हैं. सीएम ने जिला स्तर पर भी प्रतियोगिता की बात कही.

सीएम योगी ने कहा कि 500 वर्षों के बाद अयोध्या का विकास हुआ है. अब एक नई अयोध्या देखने को मिल रही है. सीएम ने सोनभद्रवासियों को महाकुंभ में पहुंचने का आमंत्रण दिया. सीएम ने कहा कि पिछले तीन दिनों में अब तक छह करोड़ लोगों ने महाकुंभ में स्नान किया है. 6 करोड़ लोग गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य के भागीदार बने हैं.

यह भी पढ़ें : खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया सांसद खेल महाकुंभ 3.0 का उद्घाटन, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ रहे मौजूद - Rohit Sharma

यह भी पढ़ें : Sansad Khel Mahakumbh: पीएम नरेंद्र माेदी बाेले, गुप्त और सुप्त खेल प्रतिभाओं काे बाहर लाने का मंच बन रहा खेल महाकुंभ - Chief Minister Yogi Adityanath

ABOUT THE AUTHOR

...view details