उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घरेलू झगड़े का समझौता कराने गई बूढ़ी मां को बेटे ने मारा धक्का, इलाज के दौरान मौत - Son killed old mother - SON KILLED OLD MOTHER

लखनऊ में बंटवारे को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था. इस दौरान बेटों का समझौता कराने गई बूढ़ी मां को बेटे ने धक्का मार दिया. इलाज के दौरान बूढ़ी मां की मौत हो गई.

बेटे के धक्कक देने से मां की मौत हो गई.
बेटे के धक्कक देने से मां की मौत हो गई. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 12:46 PM IST

लखनऊ: मलिहाबाद में परिवार के बीच विवाद में बड़े बेटे ने वृद्ध मां (80) को धक्का दे दिया. इससे वह बेहोश होकर नीचे गिर गई. घायल मां को इलाज के लिए छोटा बेटा अस्पताल लेकर पहुंचा. लेकिन इलाज के दौरान अस्पताल में ही वृद्ध मां की मौत हो गई. छोटे बेटे ने बड़े भाई के खिलाफ थाने में पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में रंजीत, राजू, विजय बहादुर और संजीत चार भाइयों का बंटवारा बीते शुक्रवार को हो गया था. विजय बहादुर की पत्नी राजकुमारी का आरोप है कि चारों भाईयों को बंटवारे में बराबर का हिस्सा मिला था. चारों भाइयो के लिए सामूहिक रास्ता था. उस रास्ते पर बांस और लकड़ी के ढेर लगे थे.

बंटवारे के बाद राजकुमारी इसे हटा रही थी. इस पर जेठ रंजीत और उसकी पत्नी कोमल, साले अवधेश और आशीष आ गए और गालियां देते हुए मारपीट करने लगे. झगड़ा होते देख बुजुर्ग मां शिवप्यारी मौके पर आ गईं. जिन्हें बेटे रंजीत ने जोर से धक्का दे दिया. जिससे वह बेहोश हो गई. इसके बाद उपचार के लिये उसे लखनऊ के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जिनका 6 दिन के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई.

इसे भी पढ़े-अलीगढ़ में ट्रिपल मर्डरः सिरफिरे ने किसान की हत्या की, बचाने आए शख्स को जिंदा जलाया; भड़के लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला - TRIPLE MURDER IN ALIGARH

थाना प्रभारी मलिहाबाद सुरेश सिंह ने बताया कि 3 मई के हुए झगड़े के बाद पीड़िता की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. वृद्धा की मौत की जानकारी परिजनों द्वारा मिली है. शव को पीएम के लिए भेज कर अग्रिम कार्रवाई शुरु कर दी गई है. मलिहाबाद में बेटों के बीच झगड़े का समझौता कराने गई बूढ़ी मां को बेटे ने धक्का मार दिया. जिससे, वह गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसकी इलाज के दौरान आज मौत हो गई. तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़े-बेरहम बीवी, पति को खिलाई नींद की गोली, 2 प्रेमियों के लिए खोला दरवाजा, फिर कुल्हाड़ी से काट डाला - Murder In Lucknow Malihabad

ABOUT THE AUTHOR

...view details