हरिद्वार: पथरी थाना क्षेत्र के गांव धनपुरा में नशे की डिमांड को पूरा न करने पर बेटे ने मां की हत्या कर दी. बेटे ने शव को वॉशरूम में छिपाया और फिर फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है.
पुलिस के मुताबिक, हरिद्वार के धनपुरा गांव में सूरजभान पत्नी कमलेश (50 वर्षीय) और दो बेटे सावन कुमार (20 वर्षीय) और बड़ा बेटा रेशम के साथ रहता है. मंगलवार सुबह पिता सूरजभान और बेटा काम पर चले गए. इस दौरान सावन कुमार अपनी मां कमलेश से नशे के लिए रुपए मांगने लगा. मां कमलेश ने रुपए देने से इनकार किया तो गुस्से में आकर सावन ने अपनी मां के सिर पर फावड़े से कई बार वार कर दिए. हमले में कमलेश की मौत हो गई. इसके बाद सावन ने शव को वॉशरूम में छिपा दिया और घर से बाहर निकल गया.