फिरोजाबाद : लाइनपार क्षेत्र में एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या के मामले में परिजनों ने मृतक के भाई के ससुर को नामजद किया है. इस मामले में तीन अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पुलिस की छानबीन में जो बातें सामने हैं, उसके मुताबिक बेटी की मौत का बदला लेने के लिए आरोपी ने हत्या को अंजाम दिया है.
फिरोजाबाद के थाना लाइनपार क्षेत्र के गांव आलमपुर निवासी सोमराज ने लगभग 5 साल पहले अपनी बेटी की मंजू की शादी थाना टूंडला क्षेत्र के गांव उलाऊ खेड़ा निवासी अनिल के साथ की थी. 13 फरवरी 2023 को सोमराज की पुत्री की मौत हो गई थी. इस मामले में सोमराज ने बेटी मंजू के पति अनिल, जेठ पुष्पेंद्र, पिता श्यामबीर, सास सोना देवी और देवर बच्चू सिंह, जोगेंद्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.