उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ससुराल में बेटी की हो गई थी मौत, साल भर बाद लिया खौफनाक बदला - Revenge for daughter death

फिरोजाबाद में एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या के मामले में परिजनों ने मृतक के भाई के ससुर को नामजद किया है. हत्या के पीछे खौफनाक वजह सामने आई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 11, 2024, 12:16 PM IST

फिरोजाबाद : लाइनपार क्षेत्र में एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या के मामले में परिजनों ने मृतक के भाई के ससुर को नामजद किया है. इस मामले में तीन अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पुलिस की छानबीन में जो बातें सामने हैं, उसके मुताबिक बेटी की मौत का बदला लेने के लिए आरोपी ने हत्या को अंजाम दिया है.

फिरोजाबाद के थाना लाइनपार क्षेत्र के गांव आलमपुर निवासी सोमराज ने लगभग 5 साल पहले अपनी बेटी की मंजू की शादी थाना टूंडला क्षेत्र के गांव उलाऊ खेड़ा निवासी अनिल के साथ की थी. 13 फरवरी 2023 को सोमराज की पुत्री की मौत हो गई थी. इस मामले में सोमराज ने बेटी मंजू के पति अनिल, जेठ पुष्पेंद्र, पिता श्यामबीर, सास सोना देवी और देवर बच्चू सिंह, जोगेंद्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.

रविवार देर शाम पुष्पेंद्र का शव जलोपुरा गांव के पास पड़ा मिला था. गला रेतकर उसकी हत्या की गई थी. कुछ देर बाद ही पुलिस ने शिनाख्त कर ली. पुष्पेंद्र के पिता ने इस मामले में अपने बेटे अनिल के ससुर सोमराज और उसके अन्य तीन साथियों मुन्नालाल, दीपक, शल्या के के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुष्पेंद्र के पिता श्यामवीर सिंह का आरोप है कि सोमराज ने पुष्पेंद्र को फैसला के लिए बुलाया था और उसकी हत्या कर दी. यह भी बताया कि सोमराज पहले भी फैसला करने के एवज में 18 लाख रुपये की मांग करता था.

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में गैंगेस्टर की ढाई करोड़ की संपत्ति पुलिस ने की कुर्क

यह भी पढ़ें : शॉकिंग: स्कूल में खेलते-खेलते गिरा 10 साल का छात्र, पलक झपकते मौत; LIVE VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details