उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटा पोता ने मिलकर बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, बेटी के मायके में रहने से बेटा था नाराज - murdered in Aligarh - MURDERED IN ALIGARH

अलीगढ़ में एक बेटे ने अपने पुत्र के साथ मिलकर अपने बुजुर्ग पिता को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बेटे-नाती ने मिलकर बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट
बेटे-नाती ने मिलकर बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट (Photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 15, 2024, 6:33 PM IST

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ जिले के थाना टप्पल इलाके के गांव देवाका में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बेटे ने पुत्र के साथ मिलकर अपने बुजुर्ग पिता को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. जब दोनों आरोपी चोरी छिपे मृतक बुजुर्ग नामराय सिंह के शव का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे, तो गांव वालों ने रोक लिया और पुलिस को घटना की सूचना दे दी.

घटना की सूचना के बाद मौके पर आलाधिकारी पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ पहुंच गए. फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्यों का संग्रह किया. वहीं, घटना को अंजाम देकर आरोपी पोता फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है.

जानकारी के अनुसार, पूरी घटना परिवार की एक बेटी की शादी से जुड़ी हुई है. बताया जा रहा है कि परिवार की लड़की की शादी हो चुकी है, लेकिन वह ससुराल नहीं जा रही थी. जिसको लेकर आए दिन घर में क्लेश हुआ करती थी. आरोप है कि परिवार के बुजुर्ग नामराय सिंह जिनकी उम्र 75 वर्ष बताई गई है. वह लड़की के ससुराल नहीं जाने का समर्थन करते थे, जबकि उक्त लड़की के गांव में प्रेम प्रसंग होने के चलते वह ससुराल नहीं जा रही थी.

मामले ने एक दिन पहले इतना तूल पकड़ लिया की पंचायत के सामने लड़की के ससुरालयों ने उसे तलाक दे दिया. जिसके चलते परिवार में बुजुर्ग और लड़की के प्रति आक्रोश पनप उठा. इसके बाद बाप-बेटे ने मिलकर बुजुर्ग की पीट पीट कर हत्या कर दी और सोमवार सुबह जब गांववालों से छिपाकर अंतिम संस्कार करने जा रहे थे, तभी ग्रामीण एकत्रित हो गए.

गांव की भीड़ एकत्रित होते देख आरोपी बाप-बेटे भागने लगे. इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के आरोपी बेटे नानक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी मृतक का पोता फरार है. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है.

क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें:अलीगढ़ में कपड़ा कारोबारी के घर से 56 लाख की चोरी, AC कमरे में सोता रहा परिवार - Theft in Aligarh

यह भी पढ़ें:यूपी में भीषण सड़क हादसा: अलीगढ़ में बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को पिकअप रौंदा, मौके पर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details