नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार और मालवीय नगर के विधायक सोमनाथ भारती ने नई दिल्ली लोकसभा सीट से नामांकन करने से पहले विभिन्न संस्थाओं के मौजूदा पदों से इस्तीफा दे दिया. जिन पदों से इस्तीफा दिया है उसमें दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की सदस्यता, डीजेबी के उपाध्यक्ष का पद और दिल्ली कारागार के विजिटर्स बोर्ड की गैर-आधिकारिक सदस्यता शामिल है.
संविधान के अनुसार, नामांकन दाखिल करते वक्त उम्मीदवार लाभ का कोई पद नहीं रख सकता है. हालांकि, बताया जा रहा है कि कानूनन ये सभी पद लाभ के पदों की श्रेणी में नहीं आते हैं, फिर भी भारती ने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना त्याग पत्र एलजी सहित विभिन संस्थाओं के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को भेजा है.
INDIA के प्रत्याशी सोमनाथ भारती ने अपना इस्तीफा देते हुए लिखा है, 'मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 25 मई 2024 को होने वाले चुनाव के लिए मैं नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र से 4 मई को अपना नामांकन दाखिल करूंगा. इस समय मैं डीडीए प्राधिकरण का सदस्य, दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) का उपाध्यक्ष और दिल्ली विधानसभा द्वारा विधिवत नामित दिल्ली की जेलों में विजिटर्स के बोर्ड का गैर-आधिकारिक सदस्य हूं.'