उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमेश्वर में मनान बनाडीगढ़ पुल को अवैध खनन से खतरा, प्रशासन ने की कार्रवाई - SOMESHWAR ILLEGAL MINING

अल्मोड़ा में जिला प्रशासन अवैध खनन पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में प्रशासन ने सोमेश्वर में अवैध खनन पर कार्रवाई की.

Almora Someshwar Illegal Mining
सोमेश्वर में अवैध खनन से पुल को खतरा (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 7, 2024, 10:39 AM IST

अल्मोड़ा:जिले के विभिन्न स्थानों में अवैध खनन बेरोकटोक किया जा रहा है. जिससे जहां पहाड़ कमजोर हो रहे हैं, वहीं सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंच रहा है. जिला प्रशासन ने सूचना पर सोमेश्वर में ऐसे ही अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की है. साथ ही अवैध खनन किए गए पत्थरों को मौके पर जब्त कर चालान किया गया. एसडीएम शर्मा ने बताया कि अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

टीम ने छापेमारी कर की कार्रवाई:उपजिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा ने बताया कि पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता ने बताया कि सोमेश्वर क्षेत्र में मनान-बानडीगाड़ पुल पर कुछ लोगों द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है. इस खनन से पुल को खतरा हो रहा है. जिस पर तहसीलदार सोमेश्वर व क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक व उपनिरीक्षक तथा पीएमजीएसवाई के अपर सहायक अभियंता की टीम गठित कर छापेमारी की गई.

मौके पर की जब्त की कार्रवाई:मौके पर अवैध खनन की सूचना सही पाई गई. टीम ने पाया कि 6.08 घन मीटर अवैध खनन कर पत्थर निकाल कर रखे गए हैं. जिसके बाद टीम ने मौके पर खनन किए गए पत्थरों को जब्त किया गया. वहीं खननकर्ता द्वारा 6.08 घन मीटर में अवैध खनन किए गए पत्थरों को मौके पर जब्त कर चालान किया गया. एसडीएम शर्मा ने बताया कि अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सोमेश्वर क्षेत्र में हुए इस खनन के लिए खननकर्ता को हिदायत दी गई है, यदि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति होती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगा.

गौर हो कि बीते दिन अल्मोड़ा से करीब 16 किलोमीटर दूर कोसी कटारमल में पहाड़ों में अवैध खनन की शिकायत प्रशासन को मिली थी.स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत प्रशासन ने की थी. जिसके बाद प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो जेसीबी मशीन को सीज कर दो लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की थी.
पढ़ें-अल्मोड़ा: प्रतिबंधित दो खानों से किया जा रहा था अवैध खनन, शिकायत के बाद प्रशासन ने की कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details