कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के मलाणा गांव में बादल फटने के बाद से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. करीब 1 महीने पहले गांव में बादल फटा था, लेकिन उससे मची तबाही अभी भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. गांव की सड़क टूट चुकी है, पुल बाढ़ में बह गया है. मलाणा पंचायत का संपर्क टूट चुका है. जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
निजी संस्था ने मलाणा गांव के लिए भेजी सोलर लाइट्स
हालांकि झूला पुल के जरिए लोगों को राशन भेजा जा रहा है, लेकिन करीब 26 दिन बीतने के बाद भी गांव अंधेरे में डूबा हुआ है और बिजली व्यवस्था अभी तक बहाल नहीं हो पाई है. ऐसे में अब एक निजी संस्था द्वारा मलाणा में रोशनी के लिए सोलर लाइट उपलब्ध करवाई गई है. संस्था द्वारा 250 सोलर लाइट गांव की ओर भेजी गई है और सोलर लाइट के जरिए अब पूरा गांव जगमगाएगा. मलाणा गांव के लोगों के लिए मेक माय ट्रिप नाम की संस्था ने सोलर लाइट उपलब्ध करवाई हैं और अब ये सोलर लाइट गांव के लिए भेज दी गई है. लिहाजा, एक दो दिनों के भीतर गांव फिर से रोशनी से जगमगाएगा.
मलाणा गांव अब तक बहाल नहीं हो पाई बिजली
गौरतलब है कि 1 अगस्त को मलाणा नाला में बादल फटा था, जिस कारण क्षेत्र में तबाही मच गई थी और बिजली की लाइनों के साथ-साथ मलाणा-वन और दो प्रोजेक्ट को भी भारी नुकसान पहुंचा था. ऐसे में मलाणा गांव पूरी तरह से अंधेरे में डूबा है. हालांकि बिजली बोर्ड ने बिजली बहाल करने का काम जारी रखा है, लेकिन अभी तक गांव के लिए बिजली बहाल नहीं हो पाई है.
ग्रामीणों के लिए प्रशासन ने भिजवाया 9 टन राशन