सोलन: जिला पुलिस की टीम ने नशा तस्करों पर नकेल कसते हुए दो मामलों में छह चिट्टा तस्करों को गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान पता लगा है कि दोनों ही मामलों में आरोपी पंजाब रोपड़ के रहने वाले चिट्टा तस्कर हरप्रीत सिंह से चिट्टे की सप्लाई लेकर आए थे, जिसमें 23 जुलाई को दो युवकों को 19 ग्राम और 26 जुलाई को तीन युवकों को 6 ग्राम चिट्टे के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान एएसपी सोलन राजकुमार चंदेल ने बताया कि' 23 जुलाई को जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर पावर हाउस रोड़ सोलन में खड़ी गाड़ी को चेक किया तो कार में सवार दो युवकों राजीव गुप्ता और अमित रावत को करीब 19 ग्राम चिट्टे समेत गिरफ्तार किया. इस मामले की जांच के दौरान इस पूरे नेटवर्क का सरगना रोपड़ निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ जिम्मी नामक एक युवक निकला. इसी से ये आरोपी चिट्टा खरीद कर लाये थे. आरोपी हरप्रीत सिंह को मोहाली पंजाब से गिरफ्तार किया गया है, जिसे माननीय न्यायालय में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.'
जांच पर पाया गया है कि आरोपी हरप्रीत सिंह इससे पहले भी नशा तस्करी के मामलों में संलिप्त रहा है, जिसके खिलाफ गनौली रोपड़ थाना में चिट्टा तस्करी के दो मामले दर्ज हैं. जांच के दौरान यह भी पाया गया है कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी राजीव गुप्ता पहले भी अपराधिक वारदातों में संलिप्त रहा है. इसके खिलाफ पुलिस थाना सदर सोलन में वर्ष 2017 में बलात्कार का मामला पंजीकृत है, जिसमें उक्त आरोपी जमानत पर बाहर आया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं.