हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एक-दो नहीं चिट्टा तस्करों की पूरी 'फौज' चढ़ी सोलन पुलिस के हत्थे, पंजाब का रहने वाला है मुख्य सरगना - Heroin smugglers arrested Solan - HEROIN SMUGGLERS ARRESTED SOLAN

heroin recovered: सोलन पुलिस ने पांच युवकों को चिट्टे समेत गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर पंजाब के रोपड़ से मुख्य सरगना को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. रोपड़ से गिरफ्तार आरोपी पहले भी दो बार चिट्टा तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 29, 2024, 5:39 PM IST

पुलिस ने चिट्टा तस्करों को किया गिरफ्तार (ईटीवी भारत)

सोलन: जिला पुलिस की टीम ने नशा तस्करों पर नकेल कसते हुए दो मामलों में छह चिट्टा तस्करों को गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान पता लगा है कि दोनों ही मामलों में आरोपी पंजाब रोपड़ के रहने वाले चिट्टा तस्कर हरप्रीत सिंह से चिट्टे की सप्लाई लेकर आए थे, जिसमें 23 जुलाई को दो युवकों को 19 ग्राम और 26 जुलाई को तीन युवकों को 6 ग्राम चिट्टे के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान एएसपी सोलन राजकुमार चंदेल ने बताया कि' 23 जुलाई को जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर पावर हाउस रोड़ सोलन में खड़ी गाड़ी को चेक किया तो कार में सवार दो युवकों राजीव गुप्ता और अमित रावत को करीब 19 ग्राम चिट्टे समेत गिरफ्तार किया. इस मामले की जांच के दौरान इस पूरे नेटवर्क का सरगना रोपड़ निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ जिम्मी नामक एक युवक निकला. इसी से ये आरोपी चिट्टा खरीद कर लाये थे. आरोपी हरप्रीत सिंह को मोहाली पंजाब से गिरफ्तार किया गया है, जिसे माननीय न्यायालय में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.'

जांच पर पाया गया है कि आरोपी हरप्रीत सिंह इससे पहले भी नशा तस्करी के मामलों में संलिप्त रहा है, जिसके खिलाफ गनौली रोपड़ थाना में चिट्टा तस्करी के दो मामले दर्ज हैं. जांच के दौरान यह भी पाया गया है कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी राजीव गुप्ता पहले भी अपराधिक वारदातों में संलिप्त रहा है. इसके खिलाफ पुलिस थाना सदर सोलन में वर्ष 2017 में बलात्कार का मामला पंजीकृत है, जिसमें उक्त आरोपी जमानत पर बाहर आया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं.

वहीं, 26 जुलाई को थाना सदर सोलन की पुलिस टीम ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए गांव बावरा चम्बाघाट स्थित एक मकान से तीन युवकों नितिन कुमार, दीक्षित शर्मा व साहिल को क़रीब 6 ग्राम चिट्टा/हेरोइन सहित गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तीनों आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया था. जांच के दौरान पाया गया कि यह आरोपी भी हरप्रीत सिंह उर्फ जिम्मी से ही चिट्टा खरीद कर लाए थे.

ये भी पढ़ें: हम नहीं सुधरेंगे, जेल से निकलते ही दंपति ने फिर से शुरु कर दी नशे की तस्करी, पुलिस ने दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details