जयपुर.राजस्थान लोकसेवा आयोग की उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा के लीक पेपर से सवाल-जवाब रटकर पास हुए आरोपियों को बुधवार को एसओजी ने कोर्ट में पेश किया. इस दौरान कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों ने भर्ती परीक्षाओं में धांधली और फर्जीवाड़ा रोकने की मांग को लेकर नारेबाजी की. मौका पाकर भीड़ में मौजूद लोगों ने कुछ आरोपियों की पिटाई भी कर दी. पुलिस ने बीच-बचाव कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. इससे पहले पेपर लीक और नकल के अधिकांश आरोपी मास्क और रूमाल से चेहरा ढंककर अदालत पहुंचे.
एसओजी के एडीजी वीके सिंह के अनुसार, एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में आरोपी नरेश विश्नोई, सुरेंद्र कुमार, विवेक भांबू, मनोहर लाल, प्रेमसुखी, एकता, गोपीराम, श्रवण कुमार विश्नोई, भगवती विश्नोई, रोहिताश्व कुमार, राजेश्वरी, नारंगी, चंचल कुमारी और करणपाल गोदारा को आज कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष न्यायालय में पेश किया गया. यहां से कोर्ट ने सभी को छह दिन की रिमांड पर एसओजी को सौंप दिया है. अब एसओजी आगे अनुसंधान व आरोपियों से पूछताछ कर पेपर लीक की कड़ियां जोड़ने का प्रयास करेगी.