राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पेपर लीक मामले में SOG को बड़ी सफलता, मास्टरमाइंड हर्षवर्धन मीणा का साथी रिंकू शर्मा गिरफ्तार, दर्जनभर परीक्षाओं में बिठाए डमी अभ्यर्थी - SOG Action in Dausa

पेपर लीक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी रिंकू शर्मा को एसओजी ने बांसखो के समीप से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर 50 हजार का इनाम घोषित था. वह लंबे समय से फरार चल रहा था.

SOG ACTION IN DAUSA
पेपरलीक मामले में एसओजी की कार्रवाई (Etv Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 21, 2024, 6:58 AM IST

Updated : Jul 21, 2024, 1:23 PM IST

दौसा. पेपर लीक माफिया हर्षवर्धन मीणा का राइट हैंड कहे जाने वाले 50 हजार के इनामी आरोपी रिंकू शर्मा को शनिवार को एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पेपर लीक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी रिंकू शर्मा की गिरफ्तारी के बाद एसओजी को कई राज हाथ लगने की उम्मीद है. जिसके चलते एसओजी ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से मजिस्ट्रेट ने पेपर लीक आरोपी को 4 दिन की रिमांड पर सौंपा है. बता दें कि दौसा के लवकुश नगर का रहने वाला रिंकू शर्मा लंबे समय से पेपरलीक मामले में एसओजी की गिरफ्त से फरार चल रहा था. वहीं फरार आरोपी पर SOG ने 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था. आरोपी रिंकू शर्मा और पेपर लीक माफिया हर्षवर्धन मीणा पर सब इंस्पेक्टर, JEN, CHO सहित करीब 1 दर्जन भर्ती परीक्षाओं का पेपर लीक करने का आरोप है. साथ ही पेपर को परीक्षार्थियों को पढ़ाने का आरोप था.

इस पूरे मामले में एसओजी ने पेपर लिक माफिया हर्षवर्धन मीणा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी रिंकू शर्मा का नाम भी पेपर लीक में सामने आया था, लेकिन पेपर लीक माफिया पटवारी की गिरफ्तारी के बाद गिरफ्तारी के डर से रिंकू शर्मा फरार हो गया था.

इसे भी पढ़ें :सब इंस्पेक्टर पेपर लीक मामले में ट्रेनी एसआई की जमानत खारिज - SI paper Leak Case

फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार का इनाम घोषित :एसओजी की ओर से लगातार फरार आरोपी रिंकू शर्मा की तलाश की जा रही थी. इसके लिए एसओजी ने दौसा में कई बार आरोपी के ठिकानों पर दबिश भी दी थी, लेकिन रिंकू शर्मा एसओजी के हाथ नहीं लगा था. इस दौरान एसओजी ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर उस पर 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया था.

बांसखो के पास से किया गिरफ्तार :वहीं एसओजी की टीम लगातार आरोपी की छानबीन में जुटी हुई थी, लेकिन हर बार एसओजी की कार्रवाई की भनक लगते ही शातिर आरोपी फरार हो जाता था. ऐसे में आखिरकार एसओजी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के नेतृत्व में एसओजी की टीम ने छापेमारी के बाद शनिवार को पेपर लीक के आरोपी आरोपी रिंकू शर्मा को बांसखो के समीप से गिरफ्तार कर लिया. वहीं गिरफ्तारी के बाद एसओजी ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी को चार दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है. अब एसओजी की टीम आरोपी रिंकू शर्मा से पूछताछ कर रही है. वहीं पेपर लीक मामले में अन्य तथ्य जुटाने की कोशिश की जा रही है.

चार दिन के रिमांड पर, कई खुलासों की संभावना :दरअसल, रिंकू शर्मा पर सीएचओ, एसआई और जेईएन भर्ती सहित दर्जनभर प्रतियोगी परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थी बिठाने का आरोप है. वह अभ्यर्थियों से परीक्षा पास करवाने की एवज में मोटी रकम वसूलता और उनकी जगह डमी अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने के लिए तैयार करता था. उसके साथी हर्षवर्धन मीणा ने भी कई भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक किए हैं. उसे एसओजी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. अब रिंकू शर्मा से पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है.

Last Updated : Jul 21, 2024, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details