बीकानेर. मुक्ता प्रसाद नगर थाना क्षेत्र में एक युवती की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बताई जा रही युवती अपने घर से 2 दिन से गायब थी, जिसका शव मिला है. युवती के पिता ने एक युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.
मृतका इशप्रीत के पिता ने गुरदीप सिंह ने एक युवक पर उनकी बेटी से शादी करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. पुलिस को एक बंदूक भी मौके पर मिली है. जांच की जा रही है. : थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह
परिजनों ने की तलाश तो पता चला :परिजनों के अनुसार युवती 2 दिन पहले घर से लापता हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने कई जगह उसकी तलाश की. मुक्ता प्रसाद नगर क्षेत्र में एक मकान में उनकी बेटी का संदिग्ध अवस्था में शव मिला. वहीं, पास में ही एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था. इसपर पुलिस को सूचित किया गया. सूचना मिलने के बाद थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.
पढ़ें.RAcS अधिकारी की लेक्चरर पत्नी की संदिग्ध मौत, परिचित ने बताई मौत की ये वजह - Suspicious death
सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स :इशप्रीत सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और इंस्टाग्राम पर उसके लाखों फॉलोअर्स हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी रखवाया है. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल बेहोश मिले युवक को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. उससे पूछताछ के बाद घटना का कारण सामने आ सकेगा.