हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर शुरू, शिमला में बर्फ के फाहों के बीच झूमे पर्यटक - SNOWFALL IN HIMACHAL

हिमाचल में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. आज शिमला के रिज मैदान में बर्फबारी के बीच पर्यटक जम कर मस्ती कर रहे हैं.

Snowfall in Himachal
शिमला के रिज मैदान पर गिरे बर्फ के फाहे (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 8 hours ago

Updated : 7 hours ago

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है. राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी और बारिश का दौर शुरू हो गया है. शिमला में सुबह से ही आसमान में बादल उमड़े हुए थे. 11 बजे के बाद आसमान से बर्फबारी भी शुरू हो गई.

खुशी से झूमे पर्यटक

वहीं, शिमला के रिज मैदान पर पहुंचे पर्यटक बर्फ के फाहे गिरते ही खुशी से झूम उठे. पर्यटक बर्फबारी में जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. शिमला पहुंचे पर्यटकों को इस बार व्हाइट क्रिसमस की उम्मीद है. क्रिसमस और न्यू ईयर पर भारी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंचते हैं.

शिमला में हो रही बर्फबारी (ETV BHARAT)

बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चम्बा और शिमला की ऊंची चोटियों पर बीती रात से बर्फबारी हो रही है. कुफरी- नारकण्डा में भी हल्का हिमपात हो रहा है. रोहतांग दर्रे पर भी बर्फबारी का सिलसिला जारी है. बर्फबारी के बाद पूरे प्रदेश में शीतलहर तेज हो गई है. मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के ताबो में न्यूनतम तापमान -11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, समदो में न्यूनतम तापमान -5.3 डिग्री सेल्सियस, कुकुमसेरी में -4.8 और कल्पा में -1.7 डिग्री और शिमला में न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

रिज मैदान पर गिरे बर्फ के फाहे (ETV BHARAT)

राज्य के मैदानी क्षेत्र भी आज बादलों से घिरे हैं, जिससे ठंड काफी बढ़ गई है.मौसम विभाग के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि, 'प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में आज बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई गई थी. बीती रात प्रदेश की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हुई है, जबकि शिमला में भी अब बर्फबारी हो रही है.'

किसानों और बागवानों के खिले चेहरे

बता दें कि पिछले लंबे समय लोग बारिश और बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे. प्रदेश में लंबे समय से ड्राई स्पेल चल रहा था. इससे किसानों और बागवानों के चेहरे मुरझाए हुए थे. इस बार मानसून और मानसून के बाद सामान्य से बहुत कम बारिश हुई है. अब एक बार फिर बारिश बर्फबारी होने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में -11.6 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान, प्रदेश में ठंड का कहर जारी

Last Updated : 7 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details